22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहड़ी में पंजाब की भांगड़ा टीम मचायेगी धमाल

चास : चास के सिख समुदाय के लोगों ने इस वर्ष लोहड़ी पर पंजाब से भांगड़ा की टीम बुलायी है. टीम में दो दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं. चास में लोहड़ी को धूमधाम से मनाने के लिये गुरु गोविंद सिंह स्कूल के मैदान को चुना गया है. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद […]

चास : चास के सिख समुदाय के लोगों ने इस वर्ष लोहड़ी पर पंजाब से भांगड़ा की टीम बुलायी है. टीम में दो दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं. चास में लोहड़ी को धूमधाम से मनाने के लिये गुरु गोविंद सिंह स्कूल के मैदान को चुना गया है. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद होकर लोहड़ी पर्व की खुशियां बांटेंगे. लोहड़ी मनाने के लिये अन्य राज्यों से भी समुदाय के लोग जुटेंगे. लोहड़ी की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

चास में रहकर पंजाब का लेंगे आनंद
लोहड़ी पर्व युवाओं के लिये मस्ती लेकर आता है. इस दिन पूरे परिवार के साथ पर्व मनाने की तैयारी की जा रही है.
बलराज सिंह
लोहड़ी में देशवासियों के लिये सुख व समृद्धि की कामना की जायेगी. चास में रहकर पंजाब का आनंद लिया जायेगा.
जसपाल सिंह
लोहड़ी पर्व के लिये परिवार की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. इस दिन लोग अपनी बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लेते हैं.
कंवलप्रीत सिंह
लोहड़ी का उत्साह विशेष होता है. इस दिन के लिये विशेष तैयारियां की जाती है. आज भी बच्चे, युवा व बुजुर्ग पर्व का आनंद लेते हैं.
मिंटू सिंह
लोहड़ी पर्व के लिये पूरे परिवार के साथ तैयारी कर रहे हैं. पर्व परिवार के साथ ही मनाया जायेगा. बच्चे अधिक उत्साहित हैं.
मनमीत कौर
अपने दोस्तों व परिवार के साथ लोहड़ी की तैयारी कर रहे हैं. धूम-धड़ाके के साथ नाच-गान मस्ती करने की तैयारी शुरू कर दी है.
रतनप्रीत
धनबाद, बुधवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें