7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… तो बैंक में सिक्का जमा करने में नहीं होगी परेशानी

चेस्ट में सिक्का जमा करने की मांग कर रहे बैंक अधिकारी स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में उठा सवाल मिला भरोसा बोकारो : सिक्का ग्राहक व बैंकर्स के लिए परेशानी का कारण बन गया है. एक ओर ग्राहक को सिक्का जमा करने में परेशानी हो रही है तो दूसरी ओर बैंक के लिए सिक्का […]

चेस्ट में सिक्का जमा करने की मांग कर रहे बैंक अधिकारी

स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में उठा सवाल मिला भरोसा
बोकारो : सिक्का ग्राहक व बैंकर्स के लिए परेशानी का कारण बन गया है. एक ओर ग्राहक को सिक्का जमा करने में परेशानी हो रही है तो दूसरी ओर बैंक के लिए सिक्का रखना मुसीबत हो रहा है. ऐसा इसलिए कि सिक्का को बैंक चेस्ट में जमा नहीं कर सकते. आरबीआइ की गाइडलाइन के अनुसार सिक्कों की खपत लेनदेन में ही करनी है. ग्राहक सिक्का लेने को तैयार नहीं हैं. बैंक ने इस समस्या से आरबीआइ को रूबरू कराया है. मुद्दे को राज्य बैंकर्स लेवल कमेटी की बैठक में आरबीआइ के अधिकारियों के समक्ष रखा गया. आरबीआइ अधिकारियों ने मामला के जल्द निष्पादन की बात कही.
जमा होता जा रहा है सिक्का : एसएलबीसी (राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी) की बैठक में सिक्का को चेस्ट में जमा करने की मांग की गयी ताकि बैंकों को सिक्का रखने में कोई परेशानी नहीं हो. बैंक अधिकारियों की मानें तो सिक्का एक तरफा बैंक में आ रहा है. ग्राहक किसी हाल में सिक्का लेने को तैयार नहीं होते. यदि सिक्का चेस्ट में जमा होने लगे तो परेशानी का हल मिल जाये. अगर आरबीआइ की ओर से चेस्ट में सिक्का रखने की अनुमति मिल जाती है तो सिक्का के रखरखाव का एक्स्ट्रा खर्च व जगह बचेगा. इससे लेनदेन में मदद मिलेगी.
बैंकों में तीन-चार लाख का सिक्का हो गया जमा
सिक्का समस्या का सामना शाखा प्रबंधक को करना पड़ता है. शाखा प्रबंधक को ही ग्राहक को जवाब देना पड़ता है. कभी-कभी परिस्थिति विषम हो जाती है. बोकारो जिला में विभिन्न बैंक के 201 शाखा है. फिलहाल बोकारो के प्रमुख बैंकों में औसतन तीन-चार लाख का सिक्का जमा हो गया है. इसका रखरखाव बैंक के लिए परेशानी का विषय है.
सिर्फ बोकारो ही नहीं, बल्कि हर जिला के बैंकर्स ने एसएलबीसी की बैठक में इस बात को रखा था. इस पर आरबीआइ की ओर से सकारात्मक पहल का भरोसा मिला है. सिक्का चेस्ट में जमा होने से बैंकों का टेंशन खत्म हो जायेगा. सिक्कों का लेनदेन आसान हो सकेगा.
दिलीप कुमार मजूमदार, एलडीएम, बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें