19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये उद्योगों में सफलता का उत्तम योग कारक

लोहा-कोयला-तेल के क्षेत्र में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ेगा नौकरी पेशा वालों पर कार्यभार का दायित्व बढ़ेगा, सुरक्षा कर्मियों को मिलेगी चुनौती शुक्र के योग से क्रीड़ा के क्षेत्रों में सफलता का योग कारक होंगे, पूर्व नियोजित कार्यों में सफलता के आसार शेयर बाजार-सट्टा बाजार में निवेश करने वालों को […]

लोहा-कोयला-तेल के क्षेत्र में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ेगा
नौकरी पेशा वालों पर कार्यभार का दायित्व बढ़ेगा, सुरक्षा कर्मियों को मिलेगी चुनौती
शुक्र के योग से क्रीड़ा के क्षेत्रों में सफलता का योग कारक होंगे, पूर्व नियोजित कार्यों में सफलता के आसार
शेयर बाजार-सट्टा बाजार में निवेश करने वालों को सचेत रहना चाहिए
वर्ष 2018 में ज्योतिष गणना के अनुसार, बोकारो का नक्षत्र मृगशिरा, चरण द्वितीय, राशि वृष व राशीश शुक्र ग्रह होंगे. राशीश शुक्र कुंडली में एकादश आय भाव में सूर्य व बुध के साथ बैठा पंचम भाव पर पूर्ण दृष्टि से देख रहा है,
जो नीति-न्याय, आय-व्यापार, शिक्षा के क्षेत्रों व्यय व नये उद्योगों में सफलता का उत्तम योग कारक है. लेकिन, एकादश आय भाव में सूर्य-शुक्र की यूक्ति योग, विवाद व बाधा कारक होंगे. बोकारो के 2018 के वर्ष कुंडली में तृतीय भाव में कर्क राशि का राहु बैठा ‘ग्रहण योग’ कारक है, जो नवम भाग्य भाव को पूर्ण दृष्टि से देख रहा है. ये बातें सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित शिव कुमार शास्त्री ने कही. पंडित शास्त्री वर्ष 2018 में बोकारो के ज्योतिष पर विचार दे रहे थे.
पंडित शास्त्री ने बताया : नवम भाव में केतु बैठा आने वाले योजनाओं में बाधा व अधिकारियों में मतांतर का योग परिलक्षित हो रहा है. इससे मान-सम्मान-सौहार्द में ग्रहण लगेगें. वृष राशि पर शनि की अढैया चल रही है. इसलिए शनि के प्रकोप से लोहा-कोयला-तेल के क्षेत्रों में संभावित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए व्यापारियों को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
नौकरी पेशा वालों पर कार्यभार का दायित्व बढेगा. अष्टम भाव में शनि व मंगल की यूक्ति होने से सुरक्षा कर्मियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. बोकारो के कुंडली में सप्तम भाव में बृहस्पति मंगल के घर में बैठा पूर्व नियोजित कार्यो में सफलता के आसार परिलक्षित होंगे. शेयर बाजार-सट्टा बाजार में निवेश करने वालों को सचेत रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें