दामोदर में मिले युवती के शव की हुई पहचान
Advertisement
शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने कर दी थी हत्या
दामोदर में मिले युवती के शव की हुई पहचान रामगढ़ के भुरकुंडा की रहने वाली थी मृतका बोकारो : गत पांच नवंबर को औद्योगिक बालीडीह ओपी पुलिस ने दामोदर नदी के किनारे एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया था़ उक्त शव की पहचान सोमवार को रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी किरण कुमारी के रूप […]
रामगढ़ के भुरकुंडा की रहने वाली थी मृतका
बोकारो : गत पांच नवंबर को औद्योगिक बालीडीह ओपी पुलिस ने दामोदर नदी के किनारे एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया था़ उक्त शव की पहचान सोमवार को रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी किरण कुमारी के रूप में हुई है़ उसकी हत्या उसके प्रेमी ने गला रेतकर की थी और शव दामोदर नदी में फेंक दिया था. भुरकुंडा थाना में किरण के अपहरण का मामला गत 19 नवंबर को दर्ज किया गया है़
27 अक्तूबर से गायब थी किरण : किरण अपने आवास से 27 अक्तूबर को गायब हो गयी थी़
पुलिस अनुसंधान में किरण के मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन भी बालीडीह ओपी क्षेत्र मिल रहा था़ इसी आधार पर भुरकुंडा पुलिस की जांच आगे बढ़ी़ इसके बाद युवती की पहचान हुई़ मामले में उसके प्रेमी हुआग बलसगरा निवासी असगर अली के बेटे आदिल अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसने स्वीकार किया कि किरण उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी, इसलिए उसने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव दामोदर नदी में फेंक दिया. सोमवार को भुरकुंडा पुलिस ने बालीडीह ओपी क्षेत्र निवासी एक युवक को शंका के आधार पर पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement