14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्णायक दल ने संयंत्र की गतिविधियों की ली जानकारी

बोकारो : पीएम ट्रॉफी निर्णायक दल शुक्रवार को पूर्वाह्न बोकारो निवास में बीएसएल की उत्पादन, परियोजनाएं, सीएसआर व अन्य गतिविधियों, उपलब्धियों से अवगत हुए. सदस्यों ने इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट की जानकारी ली. संयंत्र भ्रमण के क्रम में टीम के सदस्यों ने कोक अवन, आरएमएचपी, सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल व […]

बोकारो : पीएम ट्रॉफी निर्णायक दल शुक्रवार को पूर्वाह्न बोकारो निवास में बीएसएल की उत्पादन, परियोजनाएं, सीएसआर व अन्य गतिविधियों, उपलब्धियों से अवगत हुए. सदस्यों ने इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट की जानकारी ली. संयंत्र भ्रमण के क्रम में टीम के सदस्यों ने कोक अवन, आरएमएचपी, सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल व सीआरएम तीन जैसी प्रमुख इकाइओं का अवलोकन किया.अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
अपराह्न बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों की समीक्षा के क्रम में दल के सदस्यों ने आशालता केंद्र, कल्याण विद्यालय व बोकारो प्राइवेट आइटीआइ का दौरा किया. बीएसएल कर्मियों व अधिकारियों के अलग-अलग समूहों से भी मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की. निर्णायक दल के सदस्यों द्वारा 23 दिसंबर को भी मूल्यांकन के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा जारी रहेगी. दौरे के समापन पर दल के सदस्य 24 दिसंबर को बोकारो से विदा होंगे.
दल में सेल के भूतपूर्व अध्यक्ष वीएस जैन, पंजाब व हरियाणा हाइकोर्टके सेवानिवृत्त जस्टिस प्रीतम पाल, टाटा स्टील के भूतपूर्व एमडी एचएम नेरूरकर, बीएसएल के भूतपूर्व एमडी केएपी सिंह, दुर्गापुर स्टील प्लांट के भूतपूर्व एमडी वी श्यामसुंदर, एनएफएल की भूतपूर्व सीएमडी नीरू अबरोल, एलएंडटी बंगलुरू के भूतपूर्व सीईओ जी सुब्रहमणियम, मारूति सुजुकी लिमिटेड दिल्ली के भूतपूर्व मैनेजिंग एक्जक्यूटिव ऑफिसर आइवी राव शामिल हैं. इनके साथ पीएम ट्रॉफी सचिवालय के बी सुधाकर भी बोकारो पहुंचे. मौके पर बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह, सभी इडी व महाप्रबंधकगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें