बोकारो: बेटी-बेटा का जन्मदिन मनाने के कई तरीके होते हैं. पूजा-पाठ से लेकर पार्टी तक. लेकिन, बीएसएल कर्मी दिलीप कुमार ने अपनी पुत्री सानवी श्री के पहले जन्मदिन उत्सव को अलग ही रंग दिया. बुधवार से उन्होंने अभावग्रस्त बच्चों को मुफ्त में कोचिंग देना शुरू किया है. अपने आवास (सेक्टर 12/ए -1181) क्लास 10 तक के बच्चों को मुफ्त में कोचिंग देंगे. इसमें उनकी पत्नी अनुषा देवी भी सहयोग करेंगी. दिलीप बीएसएल के आरएससी लैब में कैमिस्ट के पद पर कार्यरत हैं.
श्री दिलीप ने कहा कि कई बच्चे ट्यूशन के अभाव में ज्यादा अंक प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इसका असर बच्चों के कैरियर पर पड़ता है. यह छोटी से कोशिश है, जिससे गरीब बच्चों को लाभ मिलेगा. अनुषा देवी बताती हैं कि शाम का खाली समय घर में ऐसे ही बर्बाद हो जाता है. ट्यूशन के बहाने समय का सही इस्तेमाल होगा. दिलीप कुमार ने साइंस से मास्टर डिग्री के साथ-साथ बीएड डिग्री हासिल की है. उनकी पत्नी अंग्रेजी में स्नातक हैं. श्री दिलीप इससे पहले जन कल्याण सामाजिक संस्था में शिक्षा दान देते थे.
बुधवार को कोचिंग सेंटर के शुरुआत के मौके पर राष्ट्रभक्त समाज के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, स्वामी सत्यकृष्ण महाराज, सुमन सिंह, जन कल्याण सामाजिक संस्था के सचिव परशुराम राम, कोषाध्यक्ष अक्षयलाल पासवान, गणेश पासवान, ममता सिंह, चंद्रप्रभा देवी, बबीता कुमारी, अजीत कुमार, रोशनी कुमारी आदि मौजूद थे.