Advertisement
पत्नी की हत्या कर यूडी केस कराने वाला पति गिरफ्तार
सेक्टर आठ बी, आवास 2634 में हुई थी घटना पोस्टर्माटम रिपोर्ट में हुआ था हत्या का खुलासा बोकारो : हरला थाना पुलिस ने सेक्टर आठ बी, आवास संख्या 2634 निवासी टेंपो चालक दशरथ साहू को अपनी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है़ यह मामला हरला थाना कांड […]
सेक्टर आठ बी, आवास 2634 में हुई थी घटना
पोस्टर्माटम रिपोर्ट में हुआ था हत्या का खुलासा
बोकारो : हरला थाना पुलिस ने सेक्टर आठ बी, आवास संख्या 2634 निवासी टेंपो चालक दशरथ साहू को अपनी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है़ यह मामला हरला थाना कांड संख्या 123/17 के तहत दर्ज है़ घटना की प्राथमिकी हरला थाना के जमादार कल्याण उरांव ने दर्ज करायी है़ मामले में मृतका लक्ष्मी देवी के पति दशरथ साहू को अभियुक्त बनाया गया है़
गला दबा कर की थी पत्नी की हत्या
कल्याण उरांव के अनुसार, वर्ष 2007 में लक्ष्मी देवी (30 वर्ष) का विवाह दशरथ साहू के साथ हुआ था़ फिलहाल लक्ष्मी की दो संतान है़ दोनों पति-पत्नी सेक्टर आठ बी में आवास किराया पर लेकर बच्चों के साथ रह रहे थे़
पत्नी को आशंका थी कि उसका पति का अवैध संबंध किसी दूसरी महिला से है़ इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था़ गत 25 अप्रैल को दशरथ साहू व लक्ष्मी देवी के बीच आपस में झगड़ा हुआ़ इस दौरान पति-पत्नी घर में अकेले थे़ झगड़ा के दौरान दशरथ साहू आक्रोशित हो गया और पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी़
पति ने दर्ज कराया था यूडी केस
पत्नी की हत्या के बाद दशरथ ने केस को आत्महत्या का रूप देने के लिए आवास में पंखा के सहारे फंदा बनाकर पत्नी के शव को लटका दिया़ आवास का दरवाजा भीतर से बंद कर दशरथ प्रथम तल्ला स्थित अपने आवास के बरामदा से नीचे उतर गया़ दशरथ ने घर का दरवाजा नहीं खुलने की अफवाह फैलाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया़ आवास का दरवाजा तोड़ कर पत्नी के शव को बीजीएच ले गया़ यहां पूर्व से मरी पड़ी लक्ष्मी देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था़ इसके बाद पुलिस बीजीएच पहुंची़ दशरथ ने अपने बयान पर हरला थाना में यूडी केस दर्ज कराया था़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यूडी केस का यह मामला हत्या के मामले में तब्दील हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement