24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल ब्लॉक आवंटित सभी कंपनी क्षतिपूरक वन रोपन करें : डीसी

बोकारो. समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को राजस्व, कोल ब्लॉक व राष्ट्रीय राजमार्ग की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे ने की. कहा : कोल ब्लॉक आवंटित सभी कंपनियां क्षति पूरक वन रोपन करें. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के भू-अर्जन संबंधित मुआवजा राशि का भुगतान जल्द करने की बात कही. श्री […]

बोकारो. समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को राजस्व, कोल ब्लॉक व राष्ट्रीय राजमार्ग की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे ने की. कहा : कोल ब्लॉक आवंटित सभी कंपनियां क्षति पूरक वन रोपन करें. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के भू-अर्जन संबंधित मुआवजा राशि का भुगतान जल्द करने की बात कही. श्री रे ने बिहार स्टेट पावर जेनेरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड झारखंड राज्य खनिज विकास निगम, तेनुघाट विद्युत लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड आदि को आवंटित कोल ब्लॉक के क्षति पूरक वन रोपन जल्द करने का निर्देश दिया.

श्री रे ने एनएच 32 के कालापत्थर व एनएच 23 के नारायणपुर व बांधडीह मौजा के भू-अर्जन संबंधित मुआवजा राशि के भुगतान नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी. साथ ही भू-अर्जन पदाधिकारी को फटकार भी लगायी गयी. जल्द विधि संगत भुगतान करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंताओं को हर 100 मीटर की मापी करने का निर्देश दिया.

कहा : इससे प्लॉट संख्या व रैयतों का सही पता चल सकेगा. मुआवजा राशि के भुगतान में परेशानी नहीं होगी. डीसी श्री रे ने टोल प्लाजा से संबंधित विवाद के बारे में एसडीओ चास व एसडीओ बेरमो को संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही सीसीएल क्षेत्र की समस्या को लेकर बेरमो एसडीओ को अलग से बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक में एसी, अनुमंडल पदाधिकारी चास व बेरमो, कार्यपालक दंडाधिकारी सहित सभी अंचल अधिकारी व विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें