एएसआइ सोमा मुंडा के नेतृत्व में बांधगोड़ा साइड में किराये के आवास में छिपे अपराधियों को दबोच लिया गया. इनमें कुलटांड़ निवासी संजय महतो व आदित्यपुर निवासी सागर सोनी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों पर दिन-दहाड़े कुल 11 लाख रुपये के नकदी व जेवरातों को लूटने का आरोप है. वहीं आवास में अपराधियों के साथ रह रही दो युवतियों व तीन बच्चों को भी पुलिस पूछताछ के लिए ले गयी है. बताया जाता है कि अपराधी यहां कई महीने पहले से रह रहे थे. लेकिन आसपास सहित मकान मालिक को भी इनकी जानकारी नहीं थी.
Advertisement
11 लाख के लूट मामले में चास से दो गिरफ्तार
चास: एक नवंबर को जमशेदपुर के सोनारी शिवम अपार्टमेंट में हुई लूट के मामले में गुरुवार को दो युवकों को बांधगोड़ा साइड से गिरफ्तार किया गया. दोनों युवकों को सोनारी पुलिस अपने साथ ले गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह सोनारी व बिष्टुपुर के थाना प्रभारी चास थाना पहुंचकर लूट से संबंधित […]
चास: एक नवंबर को जमशेदपुर के सोनारी शिवम अपार्टमेंट में हुई लूट के मामले में गुरुवार को दो युवकों को बांधगोड़ा साइड से गिरफ्तार किया गया. दोनों युवकों को सोनारी पुलिस अपने साथ ले गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह सोनारी व बिष्टुपुर के थाना प्रभारी चास थाना पहुंचकर लूट से संबंधित जानकारी दी. चास थाना प्रभारी कमल किशोर ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की.
एएसआइ सोमा मुंडा के नेतृत्व में बांधगोड़ा साइड में किराये के आवास में छिपे अपराधियों को दबोच लिया गया. इनमें कुलटांड़ निवासी संजय महतो व आदित्यपुर निवासी सागर सोनी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों पर दिन-दहाड़े कुल 11 लाख रुपये के नकदी व जेवरातों को लूटने का आरोप है. वहीं आवास में अपराधियों के साथ रह रही दो युवतियों व तीन बच्चों को भी पुलिस पूछताछ के लिए ले गयी है. बताया जाता है कि अपराधी यहां कई महीने पहले से रह रहे थे. लेकिन आसपास सहित मकान मालिक को भी इनकी जानकारी नहीं थी.
चास-बोकारो में हुई लूट व चोरी का भी हो सकता है खुलासा
दो गिरफ्तार युवकों में एक स्थानीय युवक संजय महतो भी शामिल है. इससे आशंका जतायी जा रही है कि चास-बोकारो में हुये लूट व चोरी के मामलों में भी इस ग्रुप का हाथ हो सकता है. मामले में चास पुलिस युवक का डिटेल खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement