वहीं मेडिकल तथ्यों के आधार पर नौकरी पाने वाले आश्रित संबंधित सेक्टर के निचले तल पर क्वार्टर प्राप्त कर सकेंगे. दिव्यांग कर्मी निचली तल के क्वार्टर प्राप्त कर सकेंगे. सबसे बड़ा बदलाव डी टाइप क्वार्टर प्राप्त करने को लेकर किया गया है. अब एस-03 ग्रेड के कर्मी भी डी टाइप क्वार्टर प्राप्त कर सकेंगे. पहले एस-06 ग्रेड व ऊपर के कर्मी ही डी टाइप के हकदार माने जाते थे.
Advertisement
बीएसएल: हाउस एलॉटमेंट नियमावली 2015 में बदलाव, अब क्वार्टर बदलने के लिए नहीं करना होगा इंतजार
बोकारो: बीएसएल कर्मियों को अब क्वार्टर बदलने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यदि आवेदित सेक्टर में वेटिंग लिस्ट नहीं है तो आवेदक को कुछ दिनों में ही क्वार्टर एलॉट हो जायेगा. बीएसएल के हाउस एलॉटमेंट 2015 की नियमावली में बदलाव किया गया है. मेडिकल स्टाफ व महिला कर्मी को कई मामलों में वरीयता दी […]
बोकारो: बीएसएल कर्मियों को अब क्वार्टर बदलने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यदि आवेदित सेक्टर में वेटिंग लिस्ट नहीं है तो आवेदक को कुछ दिनों में ही क्वार्टर एलॉट हो जायेगा. बीएसएल के हाउस एलॉटमेंट 2015 की नियमावली में बदलाव किया गया है. मेडिकल स्टाफ व महिला कर्मी को कई मामलों में वरीयता दी गयी है. सेक्टर 02 और 04/ए के इ टाइप क्वार्टर, सेक्टर 04/ए व 04/डी के डी टाइप क्वार्टर में मेडिकल स्टाफ व महिला कर्मी को वरीयता दी जायेगी. लेकिन, क्वार्टर बदलने की स्थिति में रंग-रोगन का काम प्रबंधन की ओर से नहीं होगा.
संशोधित नियमावली के अनुसार सेक्टर 04/एफ के आवेदित सी टाइप क्वार्टर में महिलाओं को 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. वहीं इ-07 ग्रेड में कार्यरत महिला बी टाइप क्वार्टर के लिए आवेदन कर सकेंगी.
इंटरानेट पर खाली क्वार्टरों की सूची : किस सेक्टर में कितने क्वार्टर खाली है, वेटिंग लिस्ट का क्या पॉजिशन है, इसकी जानकारी प्राप्त करना कर्मियों के लिए जरा कठिन होता था. इस समस्या समाधान के लिए बीएसएल ने तकनीक की मदद ली है. बी व सी टाइप क्वार्टर के खाली होने के 20-30 दिन के बीच इसकी सूची बीएसएल के इंटरानेट पर डाल दी जायेगी. हर माह के दूसरे व चौथे शनिवार को इंटरानेट पर सूची उपलब्ध रहेगी. बी टाइप क्वार्टर में इ-07 महिला कर्मी को वरीयता दी जायेगी. सी टाइप क्वार्टर के लिए महिला कर्मी, प्रमोशन प्राप्त अधिकारी व एमटी को अनुपातिक बराबरी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement