टुंडी. दक्षिणी टुंडी के कटनिया स्थित यूबीआई बैंक में ग्राहकों को रेकी करते दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर दो और युवकों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि नवीन कुमार दास (ओझाडीह) और आनंद रजवार (टोपाटांड़) बैंक में ग्राहकों को रेकी कर रहा था.
उन्हें बार-बार बैंक आने पर बैंक मैनेजर को शक हुआ और टुंडी पुलिस को सूचना दी. टुंडी पुलिस ने तुरंत बैंक पहुंच कर दोनों साइबर को पकड़ लिया. उसके बाद कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनके इस काम में आसनडाबर के मेघनाथ दास और अगलीबाद के मुमताज अंसारी भी शामिल है. पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया.
कमीशन पर काम करते हैं चारों युवक: इस संबंध में थानेदार सह इंस्पेक्टर केश्वर साहू ने बताया कि युवकों के से चार हजार नकद, 20-25 सिम, एक मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शहरपुरा के ही सूरज दास इसका सरगना है, जो उनके खाता में पैसा डालता है और ये लोग पैसा के बदले कमीशन पर काम करते हैं. पश्चिमी टुंडी के चरक खुर्द साइबर अपराध की दुनिया में तेजी से उभरा था, जो टुंडी पुलिस के लिए सिरदर्द था. अब दक्षिणी टुंडी का कटनिया, आसन डाबर, अगलीबाद में भी साइबरअपराधी का पकड़ा जाना पुलिस के लिए चिंता का विषय है.