14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : कब्जामुक्त कराये गये छह क्वार्टर

आज सेक्टर-4 व 12 में चलेगा अभियान 17 अक्तूबर तक चलाया जायेगा अभियान बोकारो : बोकारो स्टील प्रबंधन ने गुरुवार से अवैध कब्जा वाले क्वार्टर को खाली कराने का अभियान शुरू किया. अभियान के तहत गुरुवार को सेक्टर 4 जी व सेक्टर 4 एफ में अवैध कब्जा वाला 06 क्वार्टर खाली कराया गया. बतौर मजिस्ट्रेट […]

आज सेक्टर-4 व 12 में चलेगा अभियान
17 अक्तूबर तक चलाया जायेगा अभियान
बोकारो : बोकारो स्टील प्रबंधन ने गुरुवार से अवैध कब्जा वाले क्वार्टर को खाली कराने का अभियान शुरू किया. अभियान के तहत गुरुवार को सेक्टर 4 जी व सेक्टर 4 एफ में अवैध कब्जा वाला 06 क्वार्टर खाली कराया गया. बतौर मजिस्ट्रेट कार्यपालक दंडाधिकारी-चास विजय राजेश बारला उपस्थित थे. अभियान में बीएसएल के अधिकारी व होमगार्ड भी शामिल थे. अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा. शुक्रवार को अभियान सेक्टर 4 व सेक्टर 12 में चलाया जायेगा. अभियान 17 अक्तूबर तक चलेगा. दीपावली से लेकर छठ तक अभियान पर ब्रेक लगेगा. छठ पूजा के बाद फिर से अभियान शुरू होगा. अभियान शुरू होने क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप है.
कैंप-1 व कैंप-2 सहित 10 सेक्टरों में इ, डी, सी, बी टाइप के 138 क्वार्टर पर अवैध कब्जा है. सबसे अधिक सेक्टर-12 में 46 क्वार्टर पर अवैध कब्जा है.
बीएसएल प्रबंधन ने क्वार्टरों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को क्वार्टर खाली करने की नोटिस दे दी है. अवैध कब्जा करने वालों में प्राइवेट पार्टी, पुलिस के साथ-साथ वैसे क्वार्टर भी शामिल हैं, जिसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है या फिर वैसे क्वार्टर भी शामिल है, जिसको कर्मी ने रिटायरमेंट के बाद खाली नहीं किया है. विभिन्न सेक्टरों में 138 में से 64 क्वार्टर पर पुलिस व 51 क्वार्टर पर प्राइवेट पार्टी का कब्जा है. इसके अलावा 15 क्वार्टर रिटायर कर्मियों, 02 क्वार्टर रद्द लाइसेंस व 02 क्वार्टर टरमिनेटेड वाले पर भी अवैध कब्जा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें