10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकारी से ही गैस दुर्घटना का बचाव संभव : गांगुली

जानकारी से ही गैस दुर्घटना का बचाव संभव : गांगुली बांधडीह में गैस सेफ्टी क्लिनिक प्रशिक्षण11 बोक 28 – गैस सेफ्टी क्लिनिक प्रशिक्षण में शामिल लोगजैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के बांधडीह दक्षिणी पंचायत भवन में रामदीप ग्रामीण इंडेन गैस एजेंसी की ओर से गैस सेफ्टी क्लिनिक को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. शिविर […]

जानकारी से ही गैस दुर्घटना का बचाव संभव : गांगुली बांधडीह में गैस सेफ्टी क्लिनिक प्रशिक्षण11 बोक 28 – गैस सेफ्टी क्लिनिक प्रशिक्षण में शामिल लोगजैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के बांधडीह दक्षिणी पंचायत भवन में रामदीप ग्रामीण इंडेन गैस एजेंसी की ओर से गैस सेफ्टी क्लिनिक को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. शिविर में आइओसीएल के डिप्टी मैनेजर सुदीन कुमार गांगुली मौजूद थे. उन्होंने कहा : गैस जलाने के पूर्व कई महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए. गैस को घास फूस से दूर पक्के स्थल पर रखकर उपयोग करें. अगर गैस का रिसाव हो रहा है, तो रसोई की खिडकी व दरवाजा को कुछ घंटों के लिए खोलकर छोड़ दें. इस दौरान किसी भी बिजली के स्वीच को न तो चालूं करें और न ही बंद करें. अगर खाना बनाते समय गैस में आग लग जाये तो घबराना नहीं चाहिए, जूट का बोरा व कंबल को पानी में भिंगाकर आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए. इसके अलावा सुखे बालू का प्रयोग भी किया जा सकता है. गैस में आग लगने से कभी भी पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. प्रशिक्षण शिविर में रामदीप ग्रामीण इंडेन गैस बांधडीह के संचालक रंजीत कुमार, मुखिया हाकिम महतो, रंजीत महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें