जीजीपीएस बोकारो में दूसरे दिन हुआ वॉलीबॉल टूर्नामेंट
Advertisement
सीबीएसइ क्लस्टर तीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बोकारो का पलड़ा भारी
जीजीपीएस बोकारो में दूसरे दिन हुआ वॉलीबॉल टूर्नामेंट अंडर-19 में जीजीपीएस चास को मिली तीन जीत बोकारो : जीजीपीएस बोकारो के महाराजा रणजीत सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरे दिन भी सीबीएसइ क्लस्टर तीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट जारी रहा. इसमें सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया. अंडर 17 के बालकों के इस मैच में जुस्को कदमा […]
अंडर-19 में जीजीपीएस चास को मिली तीन जीत
बोकारो : जीजीपीएस बोकारो के महाराजा रणजीत सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरे दिन भी सीबीएसइ क्लस्टर तीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट जारी रहा. इसमें सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया. अंडर 17 के बालकों के इस मैच में जुस्को कदमा को पराजित कर प्लावर विद्यालय पटना (बिहार) विजयी रहा. डीएवी केदला व डीएभी स्वांग के दूसरे मुकाबले में डीएवी केदला विजेता बना. इसी श्रेणी में लड़कियों के मैच में एटोमिक एनर्जी नर्वा पहाड़पुर व राधा गोविंद विद्यालय रामगढ़ के बीच के मुकाबले में राधागोविंद रामगढ़ की टीम विजेता रही. डीपीएस बोकारो व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर नौ के बीच मैच में डीपीएस बोकारो विजेता बना.
अंडर 19 बालिका में देवघर की टीम नहीं आयी : अंडर 19 लड़कों के मुकाबले में जीजीपीएस चास बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के मैच में जीजीपीएस चास विजेता रहा. एमजीएम बोकारो बनाम एसएसवीएम रांची के मुकाबले में एमजीएम बोकारो विजेता घोषित किया गया. इसी श्रेणी में लड़कियों के बीच खेले गये मैच में संत नंदलाल विद्या मंदिर बनाम डीएवी लदमा में डीएवी लदमा की टीम विजेता बनी. जीजीपीएस बोकारो सेक्टर पांच व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के मुकाबले में जीजीपीएस बोकारो विजेता बना. गीता देवी विद्यालय देवघर की टीम के नहीं आने से होलीक्रॉस चंदनकियारी नहीं खेल सका. फलत: होलीक्रॉस चंदनकियारी को विजेता घोषित किया गया. होलीक्रास घाटो व जीजीपीएस बोकारो के मैच में जीजीपीएस बोकारो विजेता बना. विजेता व उपविजेता टीमों को प्राचार्य शुभोदीप डे ने बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement