डीएसइ को अगले सत्र के लिए नवंबर में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश
Advertisement
48 प्रतिशत बच्चों का हुआ है नामांकन : डीसी
डीएसइ को अगले सत्र के लिए नवंबर में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश बोकारो : डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शुक्रवार को निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 (आरटीइ) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कहा : बोकारो जिला ने इस सत्र में निःशुल्क व अनिवार्य बाल […]
बोकारो : डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शुक्रवार को निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 (आरटीइ) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कहा : बोकारो जिला ने इस सत्र में निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत लगभग 48 प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराकर जिला को राज्य में अग्रणी बनाया है. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी निजी स्कूलों के प्रिंसिपल व प्रतिनिधियों को आरटीइ के तहत अगले सत्र में शत-प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया.
डीसी ने निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की जिला सचिव -सह- जिला शिक्षा अधीक्षक को आरटीइ के तहत अगले सत्र में नामांकन की प्रक्रिया को 15 नवंबर से ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि इस सत्र में बोकारो जिला में आरटीइ के तहत आरक्षित 627 सीटों में से 286 बच्चों का नामांकन कराया गया है. वहीं 2015-16 में 105 व 2016-17 में 243 बच्चों का नामांकन हुआ था. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम सहित सभी स्कूलों के प्रिंसिपल व व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement