इसके साथ ही स्थानीय कुष्ठ काॅलोनी में करीब दो दर्जन लोगों के बीच अनाज बांटे गये. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं लायंस क्लब बोकारो की अध्यक्ष मनोरमा चड्डा ने कहा : मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है. निर्धन व असहाय लोगों की सेवा में जो सुख है, वह और कहीं नहीं. इसी ध्येय के साथ लायंस क्लब हर साल सेवा सप्ताह का आयोजन कर प्रत्येक सात दिन कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करता है.
Advertisement
मानवता की सेवा सबसे बड़ी पूजा
बोकारो: लायंस क्लब ऑफ बोकारो की ओर से मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के क्रम में बुधवार को पुन: सामाजिक उत्थान की दिशा में कदम बढ़ा. बालीडीह के निकट स्थित यक्ष्मा अस्पताल (टीबी हॉस्पिटल) में लगभग 40 टीबी मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. इसके साथ ही स्थानीय कुष्ठ काॅलोनी में करीब दो […]
बोकारो: लायंस क्लब ऑफ बोकारो की ओर से मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के क्रम में बुधवार को पुन: सामाजिक उत्थान की दिशा में कदम बढ़ा. बालीडीह के निकट स्थित यक्ष्मा अस्पताल (टीबी हॉस्पिटल) में लगभग 40 टीबी मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया.
श्रीमती चड्डा ने कहा : वैसे प्रत्येक माह कुछ न कुछ सामाजिक-उत्थान के कार्य होते ही हैं. इस बार सेवा सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिवस पर दो-दो दिनों के कार्य एक साथ किये जा रहे हैं. बताया : सेवा सप्ताह की अगली कड़ी में अब सात अक्तूबर को लगभग डेढ़ सौ निर्धन बच्चों को सामूहिक रूप से दोपहर का भोजन कराया जायेगा. क्लब की ओर से श्रीमती चड्डा के अलावा दिनेश चड्डा, गोपाल रस्तोगी, मालती रस्तोगी, अर्चना डोकानिया, एमएल डोकानिया आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि ‘सर्विस वीक’ के तहत इस बार अब तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर व गरीब छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य व लेखन सामग्री वितरण के कार्य किये जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement