फुसरो. बुधवार की रात को करगली गेट और करगली बाजार पूजा पंडाल में माता जागरण का आयोजन हुआ. करगली गेट में तपस्या जागरण ग्रुप धनबाद के गायक-गायिकाओं कृपांशु, तरुण कुमार, सुनीता सिंह, ऋचा सिंह आदि ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को रात भर खूब झूमाया. तुम्हें प्रथम पुकारू आज गजानन.., स्वागत मइया वो तेरा.., मां मेरी मां से मिला दे मुझे.., मइया नवरातों में जब धरती पर आती हैं…, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.., भेजा है बुलावा तुने शेरावालिये.., भांगड़ भोला.., मैं बालक तू माता शेरावालिये.. आदि भजन गाये गये. इसके बाद राधे श्याम ग्रुप कोलकाता के कलाकारों ने महिषासुर मर्दन, रूक्मिणी-भामा संदेश आदि की झांकी प्रस्तुत की.
जागरण व पूजा के आयोजन में कमेटी के विनोद महतो, सोनू तिवारी, उमा शंकर महतो, प्रदीप महतो के अलावा विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, कार्तिक महतो, नरेश महतो, नेहाल महतो, गोपाल महतो, प्रकाश महतो, शशि कुमार, टोनी सिंह, पिंटू सिंह, परवेज खान, संजय महतो, रंजीत सिंह, अभय कुमार सिह, अमरजीत सिंह, नारायण सिंह, श्रीकांत ठाकुर, लालमोहन महतो, अजय रवानी आदि लगे हुए हैं.
करगली बाजार में हुए जागरण में पूर्व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह भी उपस्थित हुए और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. जागरण व पूजा को सफल बनाने में युगेश तिवारी, उत्तम सिंह, राकेश सिंह, मंतोष गुप्ता, राजन सावप, श्रवण अग्रवाल, रवींद्र सिंह, रघुवीर प्रसाद, कृष्ण कुमार, जितेंद्र सिंह, चुन्नू सिंह, सूरज गुप्ता, विनोद अग्रवाल, सुबोध साव, प्रकाश साव, अजय साह, सूरज सानू, विकू सिंह, कैशव कुमार, सन्नी सिंह, कौशल कुमार, कृष्णा सिंह, बलराम सिंह, अमरेंद्र सिंह, भोली सिंह, प्रेम गुप्ता आदि लगे हुए हैं. इधर, ढोरी स्टाफ क्वार्टर में पूजा व मेला को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष ढोरी जीएम एमके राव, स्वागत में इंटक सचिव कुमार जयमंगल सिंह, सचिव अमलो पीओ पीएन यादव, कोषाध्यक्ष गणेश मल्लाह, सहसचिव श्रीकांत मिश्रा के अलावे विक्की मिश्रा, बीके सिंह, उत्पल घोष, सोबीर दा, नीरज श्रीवास्तव लगे हैं.