50 किसानों के बीच मिट्टी जांच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कल्याण मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सरीता देवी, चास बीडीओ कपिल कुमार, जिप सदस्य विजय रजवार, सृष्टिधर रजवार, संजय सिंह, अनिता देवी, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी व मथुर मंडल ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवी ने कहा कि गांवों में शिविर लगाकर जरूरतमंदों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की जरूरत है, तभी केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ उनको मिल पायेगा. इसके लिये सभी को साझा प्रयास करने की जरूरत है.
वहीं बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र को मार्च 2018 तक ओडीएफ क्षेत्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क शौचालय का लाभ दिया जा रहा है. छूटे लाभुकों को भी आवेदन करने पर शौचालय का लाभ दिया जायेगा. इसके लिये जनप्रतिनिधियों को भी सक्रिय होने की जरूरत है. मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.