फीटर 01 का ग्रुप लीडर सुनील केवट (निर्विरोध) व फीटर 02 का ग्रुप लीडर उमेश कुमार यादव को चुना गया. इलेक्ट्रीशियन-01 का ग्रुप लीडर तारक नाथ मांझी (निर्विरोध) व इलेक्ट्रीशियन-02 का ग्रुप लीडर रोशन कुमार प्रजापति चुने गये. विजयी छात्रों ने शिक्षा हित में काम करने की शपथ ली. चुनाव परिणाम की घोषणा बतौर मुख्य अतिथि ओएनजीसी सीबीएम प्रमुख एनसी पांडेय ने की. कहा : छात्र जीवन में प्रतियोगिता की आवश्यकता होती है. साथ ही देश के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए.
श्री पांडेय ने विद्यार्थी को सफलता के टिप्स दिये. इससे पहले चुनाव प्रभारी सह सहायक निदेशिका अनुभा श्रीवास्तव ने विजेताओं के नाम प्रिंसिपल पीआरके राव को सौपा. ओएनजीसी के चीफ इंजीनियर राजेश पटवे ने भी संबोधित किया. अतिथि स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने किया. कॉलेज की उपलब्धियों से अवगत कराया.