Advertisement
चास नगर निगम की वेबसाइट लांच
चास: चास नगर निगम की ओर से मंगलवार को ‘अपना चास डॉट कॉम’ वेबसाइट लांच किया गया. वेबसाइट के माध्यम से चास की जनता अपने क्षेत्र की समस्या बता सकती हैं. समस्या दर्ज कराने पर शिकायतकर्ता को अपना नंबर व नाम भी वेबसाइट में डालना पड़ेगा. वेबसाइट में शिकायत आते ही 24 घंटे के अंदर […]
चास: चास नगर निगम की ओर से मंगलवार को ‘अपना चास डॉट कॉम’ वेबसाइट लांच किया गया. वेबसाइट के माध्यम से चास की जनता अपने क्षेत्र की समस्या बता सकती हैं. समस्या दर्ज कराने पर शिकायतकर्ता को अपना नंबर व नाम भी वेबसाइट में डालना पड़ेगा. वेबसाइट में शिकायत आते ही 24 घंटे के अंदर समस्या को दूर किया जायेगा. यह जानकारी मेयर भोलू पासवान ने निगम सभागार में आयोजित समारोह के दौरान प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 चास के लिये उपलब्धियों वाला वर्ष है. एक ओर जहां स्वच्छता सर्वेक्षण में 41वां स्थान मिला, वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में चास को स्कॉच अवॉर्ड भी दिया गया.
इसके लिये चास की जनता व नगर निगम के कर्मी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि अभी से ही वर्ष 2018 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार राष्ट्रीय स्तर पर टॉप पांच शहरों में चास को लाने का लक्ष्य रखा गया है. श्री पासवान ने कहा कि निगम क्षेत्र में इन दिनों दो पालियों में सफाई कार्य कराया जा रहा है. इसका स्वागत नगर वासी भी कर रहे हैं.
श्मशान घाट के पास लगेगी महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा
मेयर श्री पासवान ने बताया कि चास श्मशान घाट के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. इसके लिये चास वासियों से एक-एक रुपये का सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ही स्वच्छता के प्रतीक हैं. आज देश महात्मा गांधी के नक्शे कदम पर चल रहा है. इसको देखते हुये चास श्मशान घाट के पास प्रतिमा लगाने का फैसला लिया गया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, सिटी मैनेजर नीलांजलि, सब्बीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement