कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच करायी गयी. जांच में गबन करने की बात सही पायी गयी. इसके बाद पार्षद व पार्षद पति पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया. श्री यादव ने कहा कि पीएम आवास के लाभुकों को राशि निर्गत करने के पूर्व जांच पड़ताल की जायेगी. इसके बाद ही लाभुक के खाता में राशि का स्थानांतरण किया जायेगा. जांच के दौरान गड़बड़ी की शिकायत मिली तो कानूनी कार्रवाई होगी.
Advertisement
वार्ड 10: महिला पार्षद ने की एक लाख 95 हजार राशि की निकासी, दूसरे का घर दिखाकर हड़प ली आवास योजना की राशि
चास: प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वयं लाभुक बनकर राशि के गबन करने के आरोप में चास नगर निगम ने सोमवार को वार्ड 10 की पार्षद पर चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. निगम के अनुसार एक लाख 95 हजार रुपये दूसरे लाभुक का घर दिखाकर राशि की निकासी की गयी है. मामले में पार्षद […]
चास: प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वयं लाभुक बनकर राशि के गबन करने के आरोप में चास नगर निगम ने सोमवार को वार्ड 10 की पार्षद पर चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. निगम के अनुसार एक लाख 95 हजार रुपये दूसरे लाभुक का घर दिखाकर राशि की निकासी की गयी है. मामले में पार्षद शाहनाज परवीन के अलावा पति मो नइमुद्दीन पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी नगर निगम के पर्यवेक्षक राहुल कुमार के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि पार्षद श्रीमती परवीन ने अपने ही वार्ड की लाभुक तरबून खानम का आवास दिखाकर चार किश्तों में राशि की निकासी की है. वार्ड वासियों की ओर से प्राप्त शिकायत की आधार पर नगर निगम की ओर से जांच करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. चास थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वार्ड 10 में आवास योजना में मिली हैं कई गड़बड़ियां : नाम नहीं छापने की शर्त पर निगम के कर्मियों ने बताया कि गठित टीम की ओर से जांच के दौरान कई गड़बड़ियां पायी गयी है. हालांकि मामले में नगर निगम अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बताया जाता है कि इस वार्ड क्षेत्र में करीबन 25 लाभुकों को गलत ढंग से आवास योजना का लाभ दिया गया है. एक ही परिवार में कई सदस्यों के नाम से आवास का लाभ दिया गया है. लाभुकों में कुछ का पक्का मकान पूर्व से ही है. साथ ही कई लाभुक बीएसएल कर्मी भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement