पेटरवार : पेटरवार के अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ट ने पकड़े गये एक बाल मजदूर को अनगड़ा रांची के रहने वाले उनके माता पिता को सौंप दिया गया़ गौरतलब है कि 21 अगस्त को बोकारो के श्रमायुक्त, पेटरवार के अंचल अधिकारी व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पेटरवार के सुंदरवन होटल में कार्य करते हुए एक नाबालिग बच्चे को बरामद किया था़ उसे उसी समय बाल सुधार गृह भेज दिया था़ बाद में उसके माता पिता की पहचान कर शुक्रवार को उनके हवाले कर दिया.
अंचल अधिकारी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : उक्त बच्चे के माता पिता को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास, मनरेगा योजना में काम तथा बच्चे की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था सरकार द्वारा की जायेगी़ उक्त होटल के संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि संचालक ने जमा कर दी है. मौके पर पेटरवार के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राम राय भी मौजूद थे़