18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम कब समझेंगे ! ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन साबित होता है जानलेवा

बोकारो: औद्योगिक नगरी होने के कारण बोकारो की आबादी व वाहनों की संख्या में दिन प्रति दिन इजाफा हो रहा है़ सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं. विगत आठ माह में जिला में सड़क दुर्घटनाओं के लगभग 125 मामले दर्ज किये गये है़ं इन दुर्घटनाओं में 76 लोगों की मौत हुई है़ कई लोग घायल भी […]

बोकारो: औद्योगिक नगरी होने के कारण बोकारो की आबादी व वाहनों की संख्या में दिन प्रति दिन इजाफा हो रहा है़ सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं. विगत आठ माह में जिला में सड़क दुर्घटनाओं के लगभग 125 मामले दर्ज किये गये है़ं इन दुर्घटनाओं में 76 लोगों की मौत हुई है़ कई लोग घायल भी हुए हैं. विगत तीन वर्ष आठ माह में जिला में सड़क दुर्घटनाओं के 919 मामले दर्ज हुए. इन दुर्घटनाओं में 382 लोगों की जान गयी है़.
बीएस सिटी व चास मु़ क्षेत्र में सबसे अधिक मौत : ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, वर्ष 2014 से वर्ष 2016 तक सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक 48 लोगों की मौत बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुई है़ चास मु़ थाना क्षेत्र में इस दौरान कुल 43 लोगों की जान जा चुकी है़ जिला में सबसे कम सड़क दुर्घटनाएं सेक्टर छह थाना क्षेत्र में हुई है़ वर्ष 2014 से 2016 तक इस क्षेत्र में तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई और एक व्यक्ति की मौत हुई. सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में भी तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई और तीन लोगों की जान गयी.
वाहन बढ़े और सड़कों की चौड़ाई भी
बोकारो में जिला परिवहन कार्यालय की स्थापना वर्ष 1994 में की गयी. वर्ष 1994 से सितंबर 2016 तक यहां छोटे-बड़े निबंधित वाहनों की संख्या तीन लाख 31 हजार 867 है. हर वर्ष जिले में लगभग 15 हजार वाहनों की संख्या बढ़ रही है़ लोगों का मानना है कि पहले सड़कों की चौड़ाई कम थी़ इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है़ हाल के दिनों में सरकार ने बोकारो की लगभग सभी मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण कर दिया है़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण के बाद लोग तेज गति से वाहन चला रहे है़ं इसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं.
सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालक द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना व तेज गति से वाहन चलाना है़ ट्रैफिक पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा कम करने का प्रयास कर रही है़ सड़क दुर्घटनाओं में मौत का शिकार होने वाले लोगों में लगभग 60 प्रतिशत लोग बाइक सवार होते है़ अधिकतर बाइक सवार की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही है़ ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से हेलमेट जांच अभियान चला रही है, फिर कई लोग हेलमेट पहनने से परहेज कर रहे है़ं
सुनील रजवार, ट्रैफिक डीएसपी, बोकारो
ये हैं ब्लैक स्पॉट : यहां विशेष सावधानी जरूरी है
चंदनकियारी- बिरसा पुल, सितानाला
चास- तलगड़िया, बाधाडीह, रामडीह, पुपुनकी़
बोकारो- कोर्ट मोड़ से एयर पोर्ट, नया मोड़ से उकरीद मोड़
बालीडीह- महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज व हॉली क्रास स्कूल के बीच़
जैनामोड़- बहादुरपुर, कमलापुर
बेरमो- दांतू, कल्याणी, मकोली
इन स्थलों को ब्लैक स्पॉट ट्रैफिक पुलिस ने घोषित किया है़ पुलिस के अनुसार, उक्त स्थानों में वाहन चालकों को पूरी सावधानी व नियंत्रित गति में वाहन चलाना चाहिए. उक्त सभी स्थल पर सड़क काफी घुमावदार या काफी ऊंची है़ इसके कारण लगभग 100 मीटर की दूरी तक सड़क पर वाहन दिखायी नहीं देता है़ तेज रफ्तार के कारण अचानक वाहन आमने-सामने आ जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है़ ट्रैफिक पुलिस बहुत जल्द इन ब्लैक स्पॉट पर वाहन दुर्घटना रोकने के लिए सिग्नल लाइट व साइन बोर्ड आदि लगाने की व्यवस्था कर रही है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel