36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय में वार्ड संघ का ”घेरा डालो-डेरा डालो”

जैनामोड़: वार्ड सदस्य संघ जरीडीह के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में ‘घेरा डालों, डेरा डालो’ व धरना का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बलवंत यादव ने की व संचालन विनय सिंह ने किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि मुखिया भी एक जनप्रतिनिधि […]

जैनामोड़: वार्ड सदस्य संघ जरीडीह के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में ‘घेरा डालों, डेरा डालो’ व धरना का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बलवंत यादव ने की व संचालन विनय सिंह ने किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि मुखिया भी एक जनप्रतिनिधि हैं तो वार्ड सदस्य भी उसी पंचायत से जुड़े एक जनप्रतिनिधि हैं. लेकिन वार्ड सदस्य को सम्मान न देना, पंचायत चुनाव करा कर जनता और जन प्रतिनिधियों का अपमान है.
इनकी थी उपस्थिति : मौके पर वार्ड सदस्यों में राजा बाबू अंसारी, देवकुमार जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता, बैद्यनाथ नायक, नरेश रजवार, ललिता देवी, रीता देवी, राजेश सिंह, ज्योत्सना देवी, नकुल मांझी, छोटूराम मांझी, सुधीर उपाध्याय, सुमित जायसवाल, नुनीबाला, लालमुनी देवी, संतोष नायक, सुमित्रा देवी, मीरा देवी, मनोज दास, विनय वर्णवाल, जाफर अंसारी, इंद्रनाथ मांझी, प्रेम महतो, उमेश नायक, सूर्य नारायण घटवार, भारती देवी, अहिल्या देवी, गोविंद महतो सहित प्रखंड की 17 पंचायतों के वार्ड सदस्य शामिल थे.
कार्रवाई नहीं तो आंदोलन करेंगे
वर्तमान में प्रखंड के बांधडीह दक्षिणी और टांड़मोहनपुर पंचायत में योजनाओं में लूट की पोल खुलने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई का नहीं होना, मुखिया और बीडीओ की सांठगांठ का दर्शाता है. कहा कि अगर संघ की मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी तो 17 पंचायतों के वार्ड सदस्य कलम रोको आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के नाम 22 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें