18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कथारा : पुलिस व नागरिक की सूझबूझ ने बचाया सौहार्द

बेरमो: बोकारो थर्मल थानांतर्गत कथारा स्थित हिना मार्केट में संचालित प्रज्ञा केंद्र में युवक-युवती के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने से बेकाबू हुई भीड़ ने युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. युवक की पिटाई के बाद थोड़ी देर के लिए स्थिति बेकाबू होती लगी, पर पुलिस और प्रबुद्ध नागरिकों की सूझबूझ ने आपसी सौहार्द […]

बेरमो: बोकारो थर्मल थानांतर्गत कथारा स्थित हिना मार्केट में संचालित प्रज्ञा केंद्र में युवक-युवती के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने से बेकाबू हुई भीड़ ने युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. युवक की पिटाई के बाद थोड़ी देर के लिए स्थिति बेकाबू होती लगी, पर पुलिस और प्रबुद्ध नागरिकों की सूझबूझ ने आपसी सौहार्द को तार-तार होने से बचा लिया. घटना के बाद घायल युवक के गांव के कुछ नवयुवक कथारा के मुख्य बाजार पहुंच कर उत्पात करने की कोशिश करने लगे. दूसरे समुदाय के भी सैकड़ों युवकों के उक्त स्थान पर पहुंचने से भिड़ंत की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
समय पर हो गयी पुलिस की तैनाती : देखते ही देखते तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लेकिन दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग और पुलिस ने हालात को बेकाबू होने से रोका और दोपहर एक बजे के साथ स्थिति सामान्य हो गयी. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कथारा पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. असामाजिक तत्वों के मंसूबे पर अंकुश के लिए कथारा में जगह-जगह पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. वाटर केनन वाहन भी मंगाया गया है. समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में थी.
पुलिस-नागरिक का संयुक्त शांति मार्च : प्रबुद्ध नागरिकों ने पुलिस के साथ मिल दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शांति मार्च निकाल कर बंद दुकानें खुलवायीं. लोगों के बीच लड्डू बांटे गये. लोगों ने कथारा के भाईचारे के इतिहास की दुहाई दी. मौके जिप सदस्य मो गुल शरीफ, दशरथ महतो, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनय कुमार सिंह, राकोमसं के इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी,अजय कुमार सिंह,पूर्व मुखिया कामेश्वर महतो, मो यूनुस, मुकुल, मो फारुख, केदार यादव, उगन गोप, मनोज कुमार तिवारी, मनोज कुमार यादव, संजय यादव, उमेश यादव, राजेश जायसवाल, शमसुल हक, बैरिस्टर सिंह, राजेश पांडेय, विजय महतो सहित सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक शांति मार्च में शामिल हुए.
माहौल को बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई : डीएसपी
बेरमो के एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप और डीएसपी सीसीआर रजत मनी बाखला ने कहा कि कथारा की जनता समझदार है. यहां के लोग हालात पर नियंत्रण और संयम रखें. सामने आये मामले में दोषी पाये जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर डीआइजी की मॉनीटरिंग में पूरा पुलिस महकमा गंभीर है. घायल युवक को बोकारो रेफर किया गया है़ परिजनों के बयान पर कांड संख्या 68/2017, भादवि की धारा 341, 147, 149, 323, 504, 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ लड़की पक्ष के लोगों को लड़की लेकर थाना बुलाया गया, लेकिन वे नहीं पहुंचे, न ही थाना में कोई आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel