100 लोगों को दिया गया जूट का थैला
Advertisement
पॉलिथीन का बहिष्कार करेंगे व्यवसायी
100 लोगों को दिया गया जूट का थैला चास : ‘प्रभात खबर’ की ओर से गुरुवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. 13वें दिन प्रभात खबर का अभियान चास के तेलीडीह रोड में चलाया गया. अभियान में तेलीडीह रोड के व्यवसायी […]
चास : ‘प्रभात खबर’ की ओर से गुरुवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. 13वें दिन प्रभात खबर का अभियान चास के तेलीडीह रोड में चलाया गया. अभियान में तेलीडीह रोड के व्यवसायी संघ ने अपने समर्थकों के साथ हिस्सा लिया. सभी ने दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की. साथ ही जूट का थैला इस्तेमाल करने का आग्रह किया. इस दौरान ग्राहकों व दुकानदारों को पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणाम व जूट के थैला का फायदा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. मौके पर दुकानदारों को संकल्प दिलाया गया कि वे सिर्फ जूट के थैला का ही इस्तेमाल करेंगे.
अभियान को सफल बनाने में करें सहयोग : तेलीडीह रोड के व्यवसायियों ने प्रभात खबर के इस अभियान में भाग लेते हुये पॉलिथीन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. प्रसाद ज्वेलर्स के संजय सोनी के अगुवाई में 100 ग्राहकों व दुकानदारों के बीच जूट का थैला बांटा गया. अभियान के दौरान श्री सोनी ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा चलाया जा रहा पॉलिथीन मुक्त अभियान प्रशंसनीय है. सभी व्यवसायियों को इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये तेलीडीह रोड के व्यवसायी कृतसंकल्प है. मौके पर डॉ महेंद्र जैन, शत्रुधन प्रसाद, मिस्त्रीलाल साव, भगवान अग्रवाल, परशुराम, उपेंद्र साव, रफीक अंसारी, सुधीर साव, मनोज साव, वीरेंद्र गुप्ता, विक्की कुमार, परमानंद श्रीवास्तव, मानिक कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement