Advertisement
रांची : महिला की गला रेत कर हत्या, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
किराये के मकान में अकेले रह कर सब्जी बेचा करती थी महिला की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम से जांच करायी. पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है. महिला मूल रूप से लोहरगदा के सेन्हा गांव की रहनेवाली है. रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के […]
किराये के मकान में अकेले रह कर सब्जी बेचा करती थी
महिला की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम से जांच करायी. पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है. महिला मूल रूप से लोहरगदा के सेन्हा गांव की रहनेवाली है.
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया रेलवे फाटक के समीप रहनेवाली विधवा महिला ललिता देवी की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी. वह वर्तमान में अनिल साहू के घर में किरायेदार के रूप में रहती थी. रविवार के दिन हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. शव को अपने कब्जे में कर घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए कई सामान जब्त किये हैं. एफएसएल की जांच के बाद पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में लिखा है कि महिला की हत्या दुष्कर्म के बाद हो सकती है. इसलिए पोस्टमार्टम के दौरान इस बिंदु पर जांच कर चिकित्सक अपना मंतव्य दें. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल होने के संदेह के आधार पर महिला के दामाद सुभाष महतो को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उसकी संलिप्तता पर गहराई से जांच करने के साथ- साथ उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल सुभाष ने हत्याकांड में संलिप्तता की बात से इनकार किया है. पुलिस उसकी संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य एकत्र कर रही है.
जानकारी के अनुसार महिला मूल रूप से लाेहरदगा के सेन्हा की रहनेवाली है. उसके पति शाहदेव महतो भी लोअर चुटिया में रह कर काम करते थे, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व उनकी मौत हो चुकी थी. वर्तमान में महिला अकेले रहती थी और सब्जी बेचने का काम करती थी. रविवार के दिन महिला के घर के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लटका हुआ था. स्थानीय लोगों से मकान मालिक अनिल कुमार साहू को पता चला कि महिला का शव कमरे में है. तब उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तब महिला का शव कमरे में मिला. घटनास्थल पर पहुंचे सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि महिला की हत्या तेज धार हथियार से गला रेत कर की गयी है. पुलिस दामाद सुभाष महतो से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.
कैसे हुआ पुलिस को दामाद पर संदेह : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दोपहर करीब एक बजे घटनास्थल पर पहुंची. करीब दो घंटे बाद वहां एक युवक पहुंचा, जिसने महिला का शव देखते ही खामोश होकर वहीं जमीन पर बैठा गया और रोने लगा. जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह महिला का दामाद सुभाष महतो है.
वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कर्नाटक कमाने के लिए जा रहा था. वह अपनी पत्नी को स्टेशन पर छोड़ कर आया है, क्योंकि उसका कुछ सामान सास के घर में छूट गया था. वह अपना सामान लेने आया था. उसने यह भी बताया कि वह पत्नी के साथ दुर्गा पूजा के दौरान लोहरदगा से अपने सास के घर आया था, लेकिन नवमी को वह वापस लौट गया था. पुलिस को घटनास्थल पर एक जूते का फूट प्रिंट मिला था, वैसा ही जूता सुभाष पहने हुए था.
इसी आधार पर पुलिस को उसकी संलिप्तता पर संदेह हुआ और पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जांच के लिए सुभाष महतो का जूता भी जब्त कर लिया है. उसके जूते में भी खून के निशान मिले हैं. पुलिस मृत ललिता देवी की बेटी से भी घटना के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement