विधानसभा की 13वीं वर्षगांठ पर विधानसभा को सरकार की सौगात मिली है. 13 वर्ष के सफर के बाद झारखंड का अब अपना विधानसभा भवन होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थापना दिवस सह उत्कृष्ट विधायक सम्मान समारोह में यह घोषणा की. कहा कि दिसंबर माह के अंत तक नये विधानसभा भवन का शिलान्यास हो जायेगा. स्थापना दिवस पर सरकार की इस घोषणा से स्पीकर सहित विधानसभा के सदस्यों के बीच खुशी का माहौल है. स्थापना दिवस समारोह में बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान प्रदान किया गया.
विधानसभा कर्मी अजीत कुमार (सहायक), अब्दुल शकूर (प्रभारी चीफ मार्शल) और जेवियर टोप्पो (सफाइकर्मी) को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. वहीं वर्ष 1985 के 16 पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में बतौर उदघाटनकर्ता राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, मंत्री अन्नपूर्णा देवी, योगेंद्र साव, सुरेश पासवान, जयप्रकाश भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह, आलमगीर आलम, सचिव सुशील कुमार सिंह सहित कई विधायक और पूर्व विधायक शामिल हुए. कार्यक्रम में विधानसभा की पत्रिका उड़ान का भी विमोचन किया गया. समारोह में बिशप वेस्टकॉट के छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. पांच वर्षीय अनन्या ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
रांची: विधानसभा समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा: राज्य के विकास में विधानसभा की भूमिका महत्वपूर्ण है. यहां का संविधान आदर्श है. विधानसभा विधि बनाने का काम करती है. इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि जनता के हित में कानून बने. कल्याणकारी और निरंतर विकास के लिए काम होना चाहिए. सदन की बैठक नियमित होनी चाहिए. विधानसभा से जनता को उम्मीद होती है. विधानसभा में समय व्यर्थ का बरबाद न हो. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड विधानसभा देश भर में आदर्श प्रस्तुत करे. सदस्यों का आचरण ऐसा हो कि यह फैसला लेना मुश्किल हो जाये कि यहां कौन उत्कृष्ट है. विधानसभा में आपसी तालमेल होनी चाहिए. पक्ष-विपक्ष मिल कर विकास में भूमिका निभाये. जनहित की भावना के साथ सबको मिल कर काम करना होगा. हम विकास का ऐसा मॉडल प्रस्तुत करें, जिसमें हर चेहरे पर मुस्कान हो.
निर्दलीय विधायक नहीं पहुंचे
सरकार को समर्थन दे रहे कोई भी निर्दलीय विधायक समारोह में नहीं पहुंचे. विधायक एनोस एक्का, बंधु तिर्की, गीता कोड़ा, हरिनारायण राय के साथ-साथ टीवीएनएल के चेयरमैन चमरा लिंडा और जेएसएमडीसी के चेयरमैन विदेश सिंह भी नहीं पहुंचे थे.

