सेन्हा. झारखण्ड अविविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शनिवार को हुआ. परीक्षा कदाचारमुक्त शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.मैट्रिक परीक्षा आयोजित कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नन्दलाल उच्च विद्यालय प्लस 2 अरु व कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. नंदलाल उच्च विद्यालय अरु प्लस 2 स्थित परीक्षा केंद्र में 171 विद्यार्थियों में से 169 छात्र छत्राओ ने और कन्या मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में 64 विद्यार्थियों ने कुडुख का परीक्षा दिया.वही कुडुख की परीक्षा में शनिवार को दो छात्र अनुपस्थित रहे.केन्र्दधीक्षक सीमा नैंसी लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि कदाचारमुक्त शांतिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए झारखण्ड अविविद्य परिषद द्वारा प्राप्त गाइड लाइन अनुसार परीक्षा कराया जा रहा है. बताया कि परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार पर व परीक्षा कक्ष में छात्र छात्राओं का निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वही प्रखंड क्षेत्र के 235 में से 233 विद्यार्थी उपस्थित रहे. मौके पर दंडाधिकारी कनीय अभियंता राजीव कुमार, शिवशंकर उरांव एवं मेराज अंसारी,सुनीता देवी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा एएसआइ गोवर्द्धन तुरी,रामचन्द्र मांझी दल बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है