धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी को भाजपा में आने के लिए उन्होंने पहले ही न्योता दिया था, पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. यदि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में भी प्रोजेक्ट करके लाती है, तो मुङो एतराज नहीं है.
श्री मुंडा ने बुधवार की रात सर्किट हाउस में पत्रकारों को पूछे गये सवाल के जवाब में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि राज्य हित में बाबूलाल को भाजपा में शामिल होने के लिए मैंने कहा था.
अब अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है कि सीएम के रूप में भाजपा प्रोजेक्ट करे या चुनाव के बाद सीएम बनाये तो वे (मरांडी) शामिल हो सकते हैं. ऐसे में आप सोचिए कि वे राज्य हित चाहते हैं या फिर अपना.