चाकुलिया : चाकुलिया में एफएसटी की टीम ने रविवार को व्यवसायी के वाहन से डेढ़ लाख रुपये नकद जब्त किये. चाकुलिया से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे चावल मिल मालिक सुभाष लोधा के वाहन से रुपये जब्त किये गये.
थाना प्रभारी अनिल नायक ने बताया, काकड़ीशोल शुक्ला ढाबा के समीप टीम वाहन जांच कर रही थी. इसी बीच सुबह 10 बजे व्यवसायी के वाहन को रोक कर जांच शुरू की गयी, तो बैग से डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए.