हजारीबाग : हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र के इटखोरी मोड़ के पास बीती रात करीब एक बजे नवादा से जमशेदपुर जा रही बस और ट्रक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही जय बोल बम नामक बस के चालक इम्तियाज खान और ट्रक चालक मिथिलेश शर्मा की मौत हो गयी. वहीं बस में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों मृत चालक नवादा के रहनेवाले थे.
पदमा बीडीओ चंदन प्रसाद और एएसआइ सच्चिदानंद राय ने घायलों को सदर अस्पताल (हजारीबाग) भेज दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के परखचे उड़ गये.