30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल समाज ने पंडित रघुनाथ मुर्मू को उनकी 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया, ओलचिकी लिपि को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया

ओलचिकी के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की 119वीं जयंती समारोह मनाया गया. ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

150 ओलचिकी अध्ययन केंद्रों ने एकसाथ हितल प्रार्थना कर गुरु गोमके को दी श्रद्धांजलि
करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान में गुरू गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू अकादमी की ओर से गुरू गोमके की 119वीं जयंती समारोह मनाया गया. इसके साथ-साथ जाहेरथान कमेटी तथा गुरु गोमके पं. रघुनाथ मुर्मू अकादमी द्वारा संचालित सभी 150 टीसीएस ओलचिकी एवं संताली अध्ययन केंद्रों में सुबह 8.45 बजे पं. रघुनाथ मुर्मू द्वारा रचित ”हितल” प्रार्थना की गयी. गुरुवार को दिशोम जाहेर करनडीह में पं. रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा के समक्ष सामूहिक प्रार्थना के पश्चात ”ओलचिकी एवं संताली भाषा” परीक्षा में विभिन्न अध्ययन केंद्रों के सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राइबल प्रमाण पत्र, धोती एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू अकादमी के मुख्य समन्वयक एवं सचिव रवींद्र नाथ मुर्मू ने किया. स्वागत भाषण जाहेरथान कमेटी के सह सचिव वीर प्रताप मुर्मू ने किया तथा सभा को प्रो. लखाई बास्के, प्रो. निसोन हेंब्रम, गणेश टुडू, माझी युवराज टुडू एवं सीआर माझी ने संबोधित किया.
दुखूटोला:ओलचिकी लिपि को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
जमशेदपुर:करनडीह दुखूटोला स्थित सरना चौक में ओलचिकी के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की 119वीं जयंती समारोह मनाया गया. ग्रामीणों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान ग्रामवासियों ने ओलचिकी लिपि को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. साथ ही युवाओं को ओलचिकी में लिखना-पढ़ना सीखने के लिए प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि-करनडीह के माझी बाबा सलखू सोरेन मौजूद थे. इस अवसर पर ताराचंद बेसरा, कुशल हांसदा, सूर्यानंद हांसदा, बाबूलाल हांसदा, सुखलाल हांसदा, शांखो हांसदा, दुर्गा मुर्मू, डोमन मुर्मू, सीताराम मुर्मू, रामचंद्र मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.
सरजामदा: माझी बाबा व माझी आयो ने ग्रामीणों को ओल चेमेद पुस्तक बांटे
परसुडीह क्षेत्र के सरजामदा निदिरटोला में गुरूवार को गुरू गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू का जयंती समारोह मनाया गया. गांव के माझी बाबा व ग्रामीणों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर माझी बाबा व माझी आयो ने ग्रामीणों के बीच ओलचिकी लिपि सीखने वाली पुस्तक ओल चेमेद वितरित किया. इस दौरान ग्रामीणों ने ओलचिकी लिपि को पढ़ना-लिखना सीखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में माझी बाबा सुरेश हांसदा, माझी आयो-लक्ष्मी हांसदा, साहिल सोरेन, मंगल बेसरा, सुखलाल माझी, गुणाराम मुर्मू, कामो माझी, जगत मार्डी, माझी बाबा मनोज हांसदा, अमित मार्डी, समीर मुर्मू, आदित्या किस्कु, बीरसिंह सोरेन, सीता मार्डी, कपरा मुर्मू, सुकांति टुडू व रूपाली किस्कू समेत मौजूद थे.
देवघर में 40 युवाओं ने किया रक्तदान
डिमना के देवघर आंगनबाड़ी केंद्र में ओलचिकी के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की 119वीं जयंती समारोह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का आयोजन पारसी सीञ चांदो गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा देवघर और सामाजिक संस्था नयी जिंदगी परिवार ने संयुक्त रुप से किया. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया.74 बार रक्तदान करने वाले राजेश मार्डी ने सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. शिविर के सफल आयोजन में नायके बाबा विमल मुर्मू, माझी बाबा शिमल मुर्मू, संग्राम सोरेन, धीरेन सोरेन, विरधन सोरेन, राजेश मार्डी, शंभू टुडू, सुधीर किस्कू, कमल मुर्मू, अर्जुन सोरेन, मंगल टुडू, लोसो हेंब्रम, ममता मार्डी, लंबू सोरेन, छोटू सोरेन आदि का सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें