29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sandeep Singh Case: खाप महापंचायत ने किया महिला कोच का समर्थन, हरियाणा के मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग

Sandeep Singh Case: धनखड़ खाप ने गुरुवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में एक सर्व खाप महापंचायत की मेजबानी की. जिससे हरियाणा सरकार पर उत्पीड़न के आरोपों में घिरे मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया.

Sandeep Singh Case: महिला कोच से छेड़खानी के आरोपों में घिरे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. धनखड़ खाप ने गुरुवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में एक सर्व खाप महापंचायत की मेजबानी की. जिससे हरियाणा सरकार पर उत्पीड़न के आरोपों में घिरे मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया. बताते चलें कि एथलेटिक्स कोच के यौन उत्पीड़न के आरोपी मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग फिर से शुरू हो गई.

महापंचायत में 200 लोग हुए शामिल

झरोदा गांव में आयोजित महापंचायत में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया, जिसमें कई खापों और किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे. पिछले सप्ताह संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाले कोच के पिता भी वहां मौजूद थे. इससे पहले, सोमवार को धनखड़ खाप ने अपनी पंचायत की थी और ऐलान किया था कि अगर 7 जनवरी तक मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी संदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह अपना आंदोलन तेज कर दिया जाएगा.

खाप सदस्यों ने की गृह मंत्री से मुलाकात

धनखड़ खाप के प्रधान युद्धबीर सिंह ने कहा कि खाप सदस्यों ने मंगलवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी और उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था. खाप सदस्यों ने कहा कि अगर अल्टीमेटम पर ध्यान नहीं दिया गया तो हमने अपना आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. युधबीर सिंह ने कहा कि दो सौ से अधिक दिल्ली, हरियाणा और बीकेयू के सदस्यों की दर्जन भर खाप हमारा समर्थन करती हैं.

जानिए संदीप सिंह पर क्या है आरोप

पिछले हफ्ते एथलेटिक्स कोच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया कि एक संदीप सिंह ने सितंबर, 2022 में अपने चंडीगढ़ आवास पर उसका यौन उत्पीड़न किया था. मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354A(यौन उत्पीड़न), 354बी, 342 और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए कहा था कि वह नैतिक आधार पर हरियाणा मंत्रिमंडल में अपना पोर्टफोलियो छोड़ रहे हैं. इधर, मंत्री के आवास सेक्टर-7 में साक्ष्य जुटाने के इरादे से बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने दौरा किया. क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए कोच को एसआईटी अपने साथ ले गई थी.

किसान आंदोलन को याद रखेंगी सरकार

गुरुवार की महापंचायत में शामिल होने वाले अन्य लोगों ने टीओआई को बताया कि अगर 7 जनवरी की समय सीमा के बाद ऐसा होता है तो वे धनखड़ खाप के विरोध का समर्थन करेंगे. ढाका खाप के खजान सिंह ने कहा कि हम धनखड़ खाप के फैसले का पालन करेंगे. मुझे यकीन है कि सरकार किसान आंदोलन को याद रखेंगी. बीकेयू कोच के परिवार के सदस्यों का समर्थन करेगा. बीकेयू-दिल्ली के महासचिव दलजीत सिंह ने कहा कि हम 7 जनवरी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जब धनखड़ खाप के सदस्य फिर से इकट्ठा होंगे और कार्रवाई का रास्ता तय करेंगे. इससे पहले मामले के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि मंत्री को निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए खेल पोर्टफोलियो से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा था कि कोई व्यक्ति सिर्फ अपने खिलाफ लगे आरोपों से दोषी नहीं हो जाता, जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें