38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gurugram: गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत, CM ने की मुआवजे की घोषणा

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-111 में तेज बारिश के बीच तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे इलाके के बरसाती नाले में नहाते समय डूब गए. बाद में तलाशी के दौरान सभी बच्चों का शव बरामद किया गया.

डूबने वाले सभी बच्चों की उम्र 8 से 13 के बीच

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि डूबने वालों में सभी छह लड़के थे, जिनकी उम्र 8 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों की पहचान दुर्गेश, अजीत, राहुल, पीयूष, देवा और वरुण के रूप में की गयी है.

तालाब में नहाने के लिए गए थे सभी बच्चे

सभी बच्चे शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले थे और रविवार दोपहर बाद तालाब में नहाने के लिए गए थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल, नागरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं दमकल कर्मियों की टीमों को मौके पर भेजा गया. बाद में शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. यह अभियान 4 घंटे तक चला.

2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

पुलिस ने बताया कि सभी शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि ऐसे अस्थायी तालाबों की पहचान की जाएगी और उनका पानी निकाला जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो.

Also Read: Rajendra Gautam Resigns: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, बीजेपी पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें