Morbi : गुजरात के मोरबी से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गयी. खबरों की मानें तो दीवार के नीचे करीब 30 लोग अभी भी दबे हुए हैं. मोरबी जिले के हलवद में सागर साल्ट नाम की कंपनी में यह हादसा हुआ है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
खबरों की मानें तो कंपनी में नमक तैयार किया जाता था. दीवार बहुत जर्जर हो चुकी थी और जर्जर होने की वजह से यह गिर गयी और कई मजदूर दब गये.
नमक की बोरियों के नीचे करीब 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका
टीवी रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन ने नमक की बोरियों के नीचे करीब 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका व्यक्त की है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.