20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Chunav Result: भाजपा की गुजरात में ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में लगातार सात बार जीत के वाम मोर्चे के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. वाम मोर्चे ने 34 साल तक बंगाल पर शासन किया था. भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि गुजरात में पार्टी की इस बड़ी जीत के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर आम जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत हासिल कर भाजपा ने गुरुवार को इतिहास रच दिया. पार्टी ने राज्य में न केवल लगातार सातवीं बार बहुमत हासिल किया है, बल्कि सूबे में किसी भी दल की अब तक की यह सबसे बड़ी जीत भी है़ भाजपा को 182 में से 156 सीटें मिली हैं और लगभग 53 प्रतिशत मत मिले हैं. इससे पहले वर्ष 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. बड़ी बात यह है कि भाजपा ने ऐसा शानदार प्रदर्शन 27 साल सत्ता में रहने के बाद किया है.

इस तरह भाजपा ने पश्चिम बंगाल में लगातार सात बार जीत के वाम मोर्चे के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. वाम मोर्चे ने 34 साल तक बंगाल पर शासन किया था. इधर, भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि गुजरात में पार्टी की इस बड़ी जीत के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर आम जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है. 31 चुनावी रैलियां कर उन्होंने इस चुनाव को मोदी के पक्ष या उसके विपक्ष वाला बना दिया.

इस चुनाव में भाजपा का यह हैरतअंगेज प्रदर्शन माना जा रहा है, क्योंकि किसी त्रिकोणीय मुकाबले में किसी एक दल का 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाना व्यापक जनसमर्थन का परिचायक है. दूसरी तरफ, 2017 में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली कांग्रेस को अब तक का सबसे खराब नतीजा झेलना पड़ा है़ उसे सिर्फ 17 सीटें मिली हैं़ वोट शेयर भी महज 27.28 फीसदी रहा. वहीं, करीब 13 फीसदी मतों के साथ आम आदमी पार्टी ने पांच सीट पर जीत हासिल की है.

अभूतपूर्व चुनाव परिणाम को देख कर मैं बहुत सारी भावनाओं से भर गया हूं. लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है. विकास की यह गति और तेजी से जारी रहे. गुजरात की जनता को नमन करता हूं. यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बगैर संभव नहीं था.

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

गुजरात के लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा नेतृत्व पर विश्वास जताया है. राज्य की जनता ने चुनाव में राष्ट्र विरोधी तत्वों को नकार दिया है.

-भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात

वोट प्रतिशत

चुनाव भाजपा कांग्रेस आप

2022 52.50% 27.28% 12.92%

2017 49.1% 41.4 % 0.1%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें