34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया पर Gold खरीदने का गोल्डन चांस, बुलियन मार्केट में सस्ता हुआ सोना

Gold Byuing on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया माता लक्ष्मी को समर्पित है, तो इस दिन सोना-चांदी या धातु की वस्तु खरीदने का विधान है. सोना-चांदी और धातु के वस्तु, गहने-जेवर, वाहन और घर-मकान माता लक्ष्मी की प्रिय वस्तु हैं.

Gold Byuing on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना की खरीद करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. बुलियन मार्केट में 9 मई 2024 को बहुमूल्य पीली धातु सोना सस्ता हो गया है. वहीं, सफेद धातु चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. बुलियन मार्केट में गुरुवार 9 मई 2024 को सोना करीब 143 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. वहीं, सफेद धातु चांदी के भाव में करीब 800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बताते चलें कि 10 मई 2024 को पूरे देश में अक्षय तृतीया का व्रत धूमधाम से मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है और इससे पहले ही बुलियन मार्केट में सोना सस्ता हो गया है.

बुलियन मार्केट में 143 रुपये सस्ता

देश में सोना चांदी की कीमतों का भाव बताने वाली वेबसाइट आईबीजेए के अनुसार, बुलियन मार्केट में सोना गुरुवार के कारोबार में 71,502 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. इससे पहले के कारोबारी सत्र बुधवार 8 मई को यह बहुमूल्य धातु 71,645 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और गुरुवार के कारोबार की शुरुआत में यह 71,624 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था. इसके अलावा, बुलियन मार्केट में 22 कैरेट का सोना 65,496 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

चांदी के भाव में 800 रुपये की बढ़ोतरी

हालांकि, बुलियन मार्केट में अक्षय तृतीया से पहले से सोना के भाव में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन चांदी के भाव में मजबूती देखी गई. 9 मई 2024 गुरुवार को चांदी 800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 82,342 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ. इससे पहले के सत्र बुधवार 8 मई 2024 को यह 81,542 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी. गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में चांदी का भाव 82,296 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला था.

अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, तो फिर इन चीजों की भी कर सकते हैं खरीद

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदा जाता है सोना

पंडित विष्णु वल्लभनाथ मिश्र के अनुसार, अक्षय तृतीया माता लक्ष्मी को समर्पित है, तो इस दिन सोना-चांदी या धातु की वस्तु खरीदने का विधान है. सोना-चांदी और धातु के वस्तु, गहने-जेवर, वाहन और घर-मकान माता लक्ष्मी की प्रिय वस्तु हैं. इसीलिए इस दिन सोना-चांदी की खरीद करना शुभ माना जाता है. उनका कहना है कि धातुओं में सोना और चांदी की खरीद करने का अपना अलग-अलग महत्व है. इसलिए इस दिन इन दोनों धातुओं की खरीद की जाती है. सोना-चांदी खरीदने से घर में निधि (धन-संपत्ति और रुपया-पैसा) का भंडार अक्षय बना रहता है.

अक्षय तृतीया के दिन इस शुभ मुहूर्त पर खरीदें गोल्ड, घर में बढ़ेगा धन-वैभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें