15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya Junction पर अब डेल्हा साइड भी मिलेगा यात्रियों को टिकटघर, पार्किंग, रोड, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय की सुविधा

रोहित कुमार सिंह, गया Gaya Junction गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है. इसके लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस साल के अंत तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अगले महीने से डेल्हा साइड में नयी बिल्डिंग, टिकटघर, पार्किंग, टिकट वेंडिंग मशीन, […]

रोहित कुमार सिंह, गया

Gaya Junction गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है. इसके लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस साल के अंत तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अगले महीने से डेल्हा साइड में नयी बिल्डिंग, टिकटघर, पार्किंग, टिकट वेंडिंग मशीन, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय सहित कई योजनाओं का लाभ यात्रियों को दी जायेगी. नयी बिल्डिंग में प्लास्टर और बिजली का काम शुरू कर दिया गया है. यहीं नहीं, डेल्हा साइड प्रवेश व निकास करने के लिए अलग-अलग सुविधाएं दी गयी हैं, ताकि भीड़-भाड़ का सामना न करना पड़े.

पटना आने-जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

डेल्हा साइड में टिकट काउंटर व अतिरिक्त टिकट घर खुल जाने के बाद पटना जाने वाले यात्रियों को गया रेलवे स्टेशन परिसर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और डेल्हा साइड में ही टिकट बुकिंग कर लेंगे. पहले डेल्हा के लोगों को रिजर्वेशन कराने के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जाना पड़ता है. लेकिन, डेल्हा साइड स्थित रिजर्वेशन काउंटर खुल जाने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था होगी

जंक्शन स्थित डेल्हा साइड में रेल यात्रियों के लिए आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. इससे यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफाॅर्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाने के लिए मापी का काम शुरू कर दिया गया है. यहीं नहीं, खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. बताया गया कि इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ यात्री विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. गया स्टेशन पर व इसके आस-पास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा.

ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण

जंक्शन के पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण शुरू कर दिया गया है. गया रेलवे स्टेशन के मेन भवन को पूरी तरह तोड़ कर नयी बिल्डिंग बनाने के लिए मापी का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें वेंटिलेशन व एयर फ्लो व अन्य की आधुनिक सुविधा होगी. वर्ष 2065 तक रेलवे यात्रियों की संख्या व उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर योजना बनायी गयी है.

डेल्हा साइड बिल्डिंग में क्या मिलेगी सुविधाएं

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गया रेलवे स्टेशन व डेल्हा साइड दो बिल्डिंग बनेगी. मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी. प्लेटफॉर्म एक पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एग्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टाॅल, शौचालय, शिशु आहार कक्ष और प्लेटफार्म संख्या एक पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन कक्ष होगा. भूमि तल पर विभिन्न रेलवे कार्यालय और दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, अतिरिक्त प्रतीक्षा कक्ष, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि होंगे. पहली मंजिल तक आसान पहुंच के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट और सीढ़ियां बनायी जायेगी.

प्रवेश द्वार पर बनेगी भगवान विष्णु और बुद्ध की तस्वीर

गया रेलवे स्टेशन पर प्रवेश द्वार पर भगवान विष्णु और बुद्ध की तस्वीर बनवायी जायेगी. आरएलडीए की टीम का कहना है कि पुराने भवन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. नयी बिल्डिंग बनाने के साथ-साथ भगवान विष्णु और बुद्ध की तस्वीर बनाने का काम शुरू किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के मेन भवन में लोगों को प्रवेश करते ही भगवान विष्णु और बुद्ध के दर्शन होंगे. इसके अलावा उन तस्वीरों के साथ भगवान विष्णु और बुद्ध के बारे में भी लिखवाया जायेगा.

क्या कहते हैं सीपीआरओ

इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले महीने से डेल्हा साइड यात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी. गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए एक-एक योजना को पूरा किया जा रहा है. डेल्हा साइड में नयी बिल्डिंग, टिकटघर, पार्किंग, टिकट वेंडिंग मशीन, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, रोड सहित कई योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना शुरू होगा.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel