19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown Relief : आज से दिल्ली में शुरू होगी ये सेवाएं, इन सेवाओं पर अब भी रहेगी रोक

कोरोनावायरस (Coronavirus) से परेशान दिल्ली वासियों को आज से लॉकडाउन (Lockdown) में राहत मिली है. दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद आज से लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है. यह ढील शर्तों के साथ कुछ ही चीजों में दी जायेगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की ढील नहीं दी जायेगी.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) से परेशान दिल्ली वासियों को आज से लॉकडाउन (Lockdown) में राहत मिली है. दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद आज से लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है. यह ढील शर्तों के साथ कुछ ही चीजों में दी जायेगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की ढील नहीं दी जायेगी.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार ने समीक्षा के बाद आज से कुछ चीजों में छूट प्रदान की है. सरकार ने समीक्षा के बाद पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक हटा दी है.अब से दिल्ली वासियों को इनकी सुविधाओं का लाभ मिल सके

Also Read: नोएडा में Lockdown का असर : 45 रेड जोन में से 27 इलाके खतरे से बाहर, अब तक एक भी मौत नहीं

मेडिकल क्षेत्र के इन चीजों में छूट– नयी सूची के अनुसार दिल्ली में आज से मेडिकल क्षेत्र के कई सेवाएं शुरू कर दी गयी है. राजधानी में मंगलवार से डिस्पेंसरी, पैथॉलैब, वैक्सिन मेडिसिन की खरीद बिक्री की इजाजत दे दी गयी है. इसके अलावा, दिल्ली में काम कर रहे सभी मेडिकल स्टाफ को परिवहन से जाने की परमिशन दी गयी है.

छात्रों को मिली इन चीजों में रियायत- दिल्ली सरकार ने छात्रों को लिए भी लॉकडाउन में छूट दी है. छात्रों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली में स्कूल दुकानों को खोलने कुछ छूट दे दी है. इसके साथ ही घर में जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट लॉकडाउन के दौरान छूट दिया गया है.

इन सेवाओं पर रोक जारी रहेगी– दिल्ली सरकार के नये आदेश के अनुसार राजधानी में सैलून, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर रोक जारी रहेगी. इसके अलावा गृह मंत्रालय द्वारा जिन चीजों पर रोक लगायी गयी है, उन्हें भी नहीं खोला जायेगा.

48 घंटे में एक भी मौत नहीं– दिल्ली में राहत की बात यह है कि पिछले 48 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं राजधानी में 99 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. दिल्ली में अब तक 3108 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 54 लोगों ने इससे अब तक दम तोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें