23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में जहर- प्रदूषण का कहर, पंजाब की पराली ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Delhi Pollution: दिल्ली के कई क्षेत्रों में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले सूक्ष्म कणों की सांद्रता 600 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर दर्ज की गई. दिल्ली में शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई. 50 फीसदी कर्मचारियों को सोमवार से वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है.

Delhi Pollution: दिल्ली में हवा की क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है. स्वच्छ हवा में सांस लेना तो दूर दिल्ली के लोगों को प्रदूषण के कारण डॉक्टर मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए एक बड़ा कारण पंजाब में पराली जलाने को बताया जा रहा है. पंजाब के कई इलाकों में लगातार पराली जलाने की सूचना मिल रही है. ऐसे में आने वाले समय में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है.

दिल्ली के एलजी ने सीएम भगवंत मान को लिखा पत्र: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए एलजी वीके सक्सेना ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा है. अपने पत्र में दिल्ली के उपराज्यपाल ने पंजाब के सीएम से कहा है कि पंजाब में पराली जलाने की घटना से दिल्ली में वायु प्रदूषण में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दिल्ली गैस चैंबर बन गया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार पराली जलाने को लेकर कोई ठोस कदम उठाये.

भगवंत मान ने किया पलटवार: वहीं, दिल्ली के एलजी के पत्र का पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पलटवार किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया कि LG साहिब, आप दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोक रहे हो. रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ, कैंपेन को रोक दिया और मुझे चिट्ठी लिखकर राजनीति कर रहे हो? सीएम मान ने कहा कि इतने गंभीर विषय पर राजनीति ठीक नहीं.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता दूसरे दिन भी गंभीर: गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार दूसरे दिन भी गंभीर श्रेणी में बना रहा. दिल्ली में धुएं की मोटी परत छाई रही. इस कारण शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. दोपहर दो बजे एक्यूआई 445 दर्ज किया गया.

दिल्ली की हवा में जहर: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने प्रदूषण को लेकर कहा कि कई क्षेत्रों में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले सूक्ष्म कणों की सांद्रता 600 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर दर्ज की गई, बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई. दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों को सोमवार से वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है. 

भाषा इनपुट से साभार

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel