17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू में पीएचडी छात्रा से रेप की कोशिश का सुलझ गया केस, काफी मशक्कत के बाद मुनिरका से पकड़ा गया आरोपी

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनवरी को जेएनयू छात्रा ने दुष्कर्म की कोशिश करने की शिकायत की थी.

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में पिछली 17 जनवरी की रात को एक पीएचडी की छात्रा के साथ रेप की कोशिश करने के मामले में वसंतकुंज नॉर्थ थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ऑपरेशन सेल के एसीपी अभिनेंद्र जैन और वसंतकुंज के एसीपी अजय कुमार की टीम ने रविवार को मुनिरका में एक किराए के मकान में रहने वाले बंगाल निवासी अक्षय दोलाई को गिरफ्तार किया है.

गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया आरोपी

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनवरी को जेएनयू छात्रा ने दुष्कर्म की कोशिश करने की शिकायत दी थी. शुरुआती जांच में सामने आया कि जेएनयू के गेट पर रखे रजिस्टर में किसी की भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री नहीं थी और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस पूर्वी गेट से नॉर्थ गेट की ओर जाने वाले रूट के कैमरों की फुटेज के जरिए उस तक पहुंची.

मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है आरोप

पुलिस की ओर से की गई पूछताछ के दौरान मुनिरका से गिरफ्तार किए गए आरोप अक्षय दोलाई ने ने बताया कि वह भीकाजी कामा प्लेस में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है. वारदात वाले दिन उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हो गया था और वह मायके चली गई. इसके बाद उसने दुकान मालिक के साथ शराब पी और जेएनयू चला गया.

जेएनयू के हर रास्ते से वाकिफ है आरोपी

आरोपी ने बताया कि वह 2011 में दिल्ली आया था और 2015 तक टिकट बुक करने का काम किया था. इस दौरान उसका रोजाना जेएनयू में टिकट काउंटर पर आना-जाना था. इस कारण वह जेएनयू के हर रास्ते से वाकिफ था. घटना वाले दिन वह शराब के नशे में जेएनयू पहुंचा था. जेएनयू परिसर में पीड़ित छात्रा अकेली घूम रही थी. उसने छात्रा को पकड़ लिया, लेकिन वह विरोध करने लगी.

दो अन्य छात्राओं पर भी किया था हमला

आरोपी ने बताया कि पीड़िता छात्रा को पकड़ने से पहले उसने दो अन्य छात्राओं को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वहां कुछ अन्य छात्रों के पहुंच जाने से वह नाकामयाब रहा. कुछ देर बाद वहां पीएचडी की छात्रा पहुंच गई. उसके सुनसान जगह पर पहुंचते ही उसने उसे झाड़ियों में खींचकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसने भी शोर मचा दिया. इसके बाद उसे भागना पड़ा.

Also Read: बीजेपी नेता रवि ने जेएनयू का नाम बदल कर विवेकानंद के नाम पर रखने की मांग की, कहा…
स्कूटी और कपड़ों से हुई आरोपी की पहचान

आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि उसने छात्रा को खींचकर झाड़ियों में ले जाने की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने शोर मचा दिया. शोर मचाने पर उसने छात्रा से किसी तरह उसका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गया, ताकि लोगों को यह लूट का मामला लगे. उधर, घटना की जांच में जुटी पुलिस टीम ने 250 लोगों से पूछताछ की और करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. आरोपी के कपड़ों और स्कूटी की मदद से उसकी पहचान हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें