39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली के तुगलकाबाद एरिया में भीषण आग से 1500 घर खाक, सैकड़ों परिवार सड़क पर

दिल्ली के तुगलकाबाद एरिया में देर रात भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि 1500 से अधिक झुग्गियों को अपने चपेट में ले ली. हालांकि देर रात बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफल रही, जिसके बाद नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

नयी दिल्ली : दिल्ली के तुगलकाबाद एरिया में देर रात भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि 1500 से अधिक झुग्गियों को अपने चपेट में ले ली. हालांकि देर रात बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफल रही, जिसके बाद नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन 12.50 मिनट पर इलाके में आग लगने की खबर आई, जिसके बाद दमकल विभाग को फोन लगाया गया. आनन-फानन में दमकल विभाग के 20 गाड़ियों को आग बूझाने के काम में लगाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Also Read: कीर्तिनगर में लगी आग पर काबू, 29 दमकल गाड़ियों को करनी पड़ी घंटों मशक्कत, 100 झुग्गियां जलकर खाक

आग लगने के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेंद्र मीणा ने बताया कि अभी कोई बड़ी हताहत की खबरें सामने नहीं आया है. हम नुकसान का जायजा लेंगे. अभी दमकल विभाग की गाड़ियां आग बूझा रही है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार गैस सेलेंडर फटने से यह लग गयी है. लागातार कई सेलेंडर फटने से पूरी बस्ती आग की चपेट में आ गयी. आग लगने के कारण इस चिलचिलाती गर्मी में सैकड़ों परिवार बेघर हो गये हैं. वहीं प्रशासन इनलोगों को व्यवस्थित करने में जुटी है.

गौरतलब है कि बीते दिनों ही राजधानी दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में स्थित झुग्गियों में बीती रात भयानक आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. आग इतना भयंकर था की दमकल की 29 गाड़ियाँ काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं.

इससे पहले, दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पिछले हफ्ते आग लग गयी थी, जिससे भारी क्षति हुई थी. दिल्ली में इस महीने तकरीबन 5 से अधिक जगहों पर भीषण आग लग चुकी है. मगर राहत की बात यह है कि इन आग से अभी तक कोई भारी जानमाल की नुकसान नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें