देश की राजधानी दिल्ली की सड़कें होंगी और चकाचक...यह वादा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही है. गडकरी ने धौला कुआं और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बीच पुनर्निर्मित एक मार्ग का उद्घाटन किया और दिल्ली में सड़कों के कायाकल्प के लिए 1,500 करोड़ रुपये आवंटित करने का वादा किया.
बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के साथ गडकरी ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा पुनर्निर्मित आठ किमी लंबे मार्ग का उद्घाटन किया. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने इस दौरान मीडिया से बात की और राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए उपराज्यपाल की प्रतिबद्धता को लेकर उनकी सराहना की. एक बयान के मुताबिक, गडकरी ने दिल्ली में संबद्ध बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय सड़क कोष से 1,500 करोड़ रुपये आवंटित करने का वादा भी किया.
1,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई और उपराज्यपाल की निगरानी वाली परियोजनाओं में किया जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ