कोढ़ा जदयू को प्रखंड व नगर स्तर पर नई मजबूती मिली है. जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय व प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू सिंह की अगुवाई में कार्यक्रम में बादल मेहता को जदयू का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया. विधिवत सदस्यता ग्रहण कराते हुए पार्टी नेतृत्व ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि जदयू संगठन आधारित पार्टी है. हर कार्यकर्ता की भूमिका अहम होती है. नगर अध्यक्ष के रूप में बादल मेहता की नियुक्ति से नगर क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों को नई गति मिलेगी. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ नई जिम्मेदारी सौंपी है. उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जायेगा. नवनियुक्त नगर अध्यक्ष बादल मेहता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने और आम लोगों की समस्याओं को पार्टी मंच तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे.बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से रविन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, परवीन, अजय कुमार, मनोज, ऋषि, धीरज सिंह, अरविंद कुमार, बंटी, सुशांत भारद्वाज सहित जदयू के अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

