11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिया झटका, फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये और टोकन में दो रुपये की वृद्धि

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया, फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. टोकन दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

मदर डेयरी ने आम लोगों को एक बार फिर से जोर का झटका दिया है. फुल क्रीम दूध की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गयी है. अब फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

बढ़ी हुई कीमत सोमवार से लागू

मदर डेयरी ने बताया, दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है. जबकि टोकन वाले दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है. डेयरी की ओर से बताया गया कि नयी दरें सोमवार से लागू होंगी.

टोकन दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया, फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. टोकन दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. उन्होंने बताया, फुल क्रीम दूध के 500 एमएल पैक की कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है.

एक साल में चौथी बार बढ़ी दूध की कीमत

दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी की है.

इस कारण से बढ़ी दूध की कीमत

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया, लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमत में वृद्धि की गयी है. मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया. प्रवक्ता ने कहा, इस साल डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है. कंपनी ने कहा कि कच्चे दूध की उपलब्धता चारे की बढ़ती लागत और अनिश्चित मानसून के कारण प्रभावित हुई है. मदर डेयरी ने कहा कि इसके अलावा प्रसंस्कृत दूध की मांग काफी बढ़ गई है. प्रवक्ता ने कहा, त्योहारी मौसम के बाद भी मांग-आपूर्ति में अंतर के कारण कच्चे दूध की कीमतों में मजबूती आई है.

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से बिगड़ सकता है घरेलू बजट

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बजट प्रभावित हो सकता है. क्योंकि इस वक्त खाद्य मुद्रास्फीति पहले ही काफी अधिक है. दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों को दूध की कीमत में बढ़ोतरी से काफी असर पढ़ेगा. उनके आमदनी और खर्च पर इसका असर साफ नजर आयेगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel