26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नगर निगम के एकीकरण मामले में केंद्र की मोदी सरकार को कोर्ट में घसीट सकते हैं अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘एमसीडी विधेयक केवल (नगर निगम) चुनाव में देरी करने की मंशा से लाया गया है. वार्ड की संख्या कम करने के पीछे क्या तर्क है? हम विधेयक का अध्ययन करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे अदालत में चुनौती देंगे.’

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एकीकृत करने के लिए संसद में पेश किये गये विधेयक का अध्ययन करेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो इसे अदालत में चुनौती भी देंगे. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली का बजट पेश किये जाने के बाद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही.

नगर निगमों के एकीकरण से नाराज अरविंद केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में तीनों नगर निगमों का आपस में विलय करके उन्हें एक एकीकृत इकाई बनाने संबंधी विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया. हालांकि, विपक्ष ने दावा किया है कि यह कदम संसद की विधायी क्षमता के परे है. विधेयक में कुल वार्ड की संख्या 272 से घटाकर 250 करने का भी प्रस्ताव है.

272 वार्ड हैं तीन नगर निगम में

वर्तमान में दिल्ली में तीन नगर निगम – उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) हैं, जिनमें कुल 272 वार्ड हैं. एनडीएमसी और एसडीएमसी में से प्रत्येक में 104 वार्ड हैं, जबकि ईडीएमसी में 64 वार्ड हैं.

Also Read: आम आदमी पार्टी छोड़ देगी राजनीति, अरविंद केजरीवाल ने क्यों दिया ये बयान

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘एमसीडी विधेयक केवल (नगर निगम) चुनाव में देरी करने की मंशा से लाया गया है. वार्ड की संख्या कम करने के पीछे क्या तर्क है? हम विधेयक का अध्ययन करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे अदालत में चुनौती देंगे.’

निकाय चुनाव अब 5-6 महीने बाद होने की संभावना

विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा था कि निकाय चुनाव अब पांच से छह महीने बाद ही होने की संभावना है, क्योंकि तीन निगमों के पुन: एकीकरण के बाद नये सिरे से परिसीमन प्रक्रिया की आवश्यकता होगी. विधेयक के अनुसार, विलय किये गये नगर निगम में सीटों की संख्या 250 से अधिक नहीं होगी और पुन:एकीकरण कानून के तहत जब तक कि निकाय की पहली बैठक आयोजित नहीं होती, तब तक के लिए एक विशेष अधिकारी को इसके कार्य की देखरेख के लिए नियुक्त किया जा सकता है.

Also Read: CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम, जानिए खास बातें
हार टालने की कोशिश कर रही भाजपा- कांग्रेस

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा नगर निकाय चुनाव में सिर्फ अपनी हार टालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘यह कदम भाजपा द्वारा नगर निकाय चुनावों में अपनी हार को टालने के लिए रची गयी साजिश है. मसौदा विधेयक में इसका कहीं उल्लेख नहीं है कि एमसीडी की वित्तीय स्थिति कैसे सुधारी जायेगी.’

2011 में एमसीडी को तीन भागों में बांटा गया

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि इस विधेयक से निगम और उसके कर्मचारियों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘यह कदम एमसीडी को मजबूत करेगा और स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी उसकी सेवाओं में सुधार होगा. दिल्ली सरकार धन नहीं देकर नगर निकायों को परेशान कर रही है. वे (आप सरकार) एमसीडी को कमजोर कर रहे थे. एकीकरण से एमसीडी कर्मचारियों को मदद मिलेगी और वेतन और बकाये का समय पर वितरण सुनिश्चित होगा.’ पूर्ववर्ती एमसीडी को वर्ष 2011 में तीन भागों में विभाजित किया गया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें