19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्णिया में स्कॉर्पियो ने ट्रक में मारी टक्कर, मासूम समेत दो लोगों की मौत, 4 लोग हुए जख्मी

बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हैं. ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हुई है.

बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. बीते दो दिनों के अंदर तीन दर्जन से अधिक लोग सड़क हादसे की चपेट में आ गए जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी तो कई गंभीर रूप से जख्मी हैं. पूर्णिया में दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है. मृतक आपस में रिश्ते में नाना और नाती हैं. परिवार के लोग एक बारात में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. जलालगढ़ स्थित काली मंदिर के पास स्कॉर्पियो की टक्कर एक ट्रक में हो गयी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बारात से लाैटने के दौरान हादसे का बने शिकार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जलालगढ़ स्थित काली मंदिर के पास ये सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर हुई है. मृतक रिश्ते में नाना-नाती हैं जो एक बारात में शामिल होने गए थे. बारात से लाैटकर वो अपने घर किशनगंज जिले के बहादुरगंज जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसे का शिकार बन गए. ट्रक से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जानिए हादसे के बारे में..

मिली जानकारी के अनुसार, बारात से लौटकर रविवार रात करीब तीन बजे पूर्णिया से सिल्लीगुड़ी को जा रही बीआर 01 पीबी 3935 नम्बर की स्कॉर्पियोकी टक्कर जलालगढ़ बैसा सीमा के समीप यूपी 23टी 4035 नम्बर की ट्रक से हो गयी. स्कॉर्पियो ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी है. जिसमें स्कॉर्पियो सवार मारीगाढ़ा , सिल्लीगुड़ी निवासी छोटन मजूमदार के 5 वर्षीय पुत्र दीपांकर मजूमदार तथा 60 वर्षीय बरुन मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं स्कॉर्पियो सवार अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में किया जा रहा है. जलालगढ़ पुलिस ने दोनों दुर्घनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

बिहार में नहीं थम रहे सड़क हादसे..

गौरतलब है कि बिहार में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. खासकर बारात से लौटकर आ रहे लोग भी काफी अधिक सड़क हादसे की चपेट में आ रहे हैं. बीते 48 घंटे के अंदर कई जिलों में अलग-अलग सड़क हादसे की चपेट में आकर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पटना, भागलपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय समेत अन्य जिलों में ये घटनाएं घटी है. खासकर शनिवार को सड़क पर मौत का तांडव अधिक देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें