13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों की प्रतिदिन संख्या 15 हजार की गयी, दर्शन के पहले अब नहीं रहना होगा क्वॉरेंटिन

जम्मू : माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन राहत विभाग, पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग ने एक नवंबर, 2020 से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए माता के दरबार में जानेवाले यात्रियों की प्रतिदिन की सीमा सात हजार से बढ़ा कर 15 हजार कर दी है.

जम्मू : माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन राहत विभाग, पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग ने एक नवंबर, 2020 से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए माता के दरबार में जानेवाले यात्रियों की प्रतिदिन की सीमा सात हजार से बढ़ा कर 15 हजार कर दी है.

इसके साथ ही वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आनेवाले तीर्थयात्रियों को 14 दिन की होम क्वॉरेंटिन होने के आदेश को वापस ले लिया गया है. अब माता के दर्शन करने के लिए आनेवाले यात्रियों को क्वॉरेंटिन नहीं होना पड़ेगा.

हालांकि, जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन राहत विभाग, पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर दिये गये अन्य निर्देशों और सभी प्रोटोकॉल को 30 नवंबर, 2020 तक जारी रहने का आदेश दिया है.

मालूम हो कि नवरात्रि के दौरान नौ दिनों में करीब 40 हजार श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. श्राइन बोर्ड के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान जम्मू-कश्मीर से 15764 तीर्थयात्री और देश के विभिन्न इलाकों से 24210 यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

गौरतलब हो कि कोरोना संकट को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के साथ ही मार्च में वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गयी थी. बाद में 16 अगस्त से तीर्थयात्रियों का आना शुरू हुआ है. अनलॉक-5 के दौरान धार्मिक समारोह में छूट को लेकर करीब दो माह बाद 15 अक्तूबर से श्रद्धालुओं की सीमा पांच हजार से बढ़ा कर सात हजार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें