34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सट्टेबाजों के जाल में फंस रहे पटना के युवा, रातों-रात पैसा कमाने के चक्कर में गंवायी संपत्ति, कर्ज तलों दबे

रातों-रात पैसा कमाने के चक्कर में पटना के युवा इस कदर में सट्टेबाजों के गिरोह के बिछाए जाल में फंंसे कि किसी पर सट्टेबाजी में 25 लाख का कर्ज हो गया तो किसी ने बहन की शादी के लिए रखे 13 लाख गंवा दिए. कोई खुदकुशी के मोड पर आकर खड़ा हो गया.

शुभम कुमार: पटना में सट्टेबाजों का गिरोह पहले केवल आइपीएल में सट्टेबाजी करता था, लेकिन अब देश में होने वाले हर प्रीमियर लीग पर सट्टेबाजी करने का धंधा शुरू कर दिया है. यूं कहें तो पूरे साल सट्टेबाजी का खेल चल रहा है. सट्टेबाजी के दलदल में फंस कर कई युवा अपने पैसे गंवा रहे हैं और लाखों के कर्ज तले दब जाते हैं. इनमें से कुछ खुदकुशी का प्रयास भी कर चुके हैं. प्रभात खबर ने सट्टेबाजी के दलदल में फंसे तीन युवकों से बात की और जाना कि कैसे सट्टेबाजी ने महज कुछ सालों में तीनों की जिंदगी बर्बाद कर दी.

पॉकेटमनी से शुरू की सट्टेबाजी, 10 लाख से अधिक गंवाये

मैं कोई भी डिमांड करता, पापा पूरा कर देते थे. 12वीं के दौरान कुछ साथियों को क्रिकेट में सट्टेबाजी करते देखा. साथियों ने सट्टेबाजी के चकाचौंध और रातों रात पैसा कमाने के बारे में बताया. शुरू में पॉकेट मनी से सट्टेबाजी की, लेकिन इसके बाद ऐसी लत लगी कि बात घर के सामान चोरी कर बेचने तक आ गयी. आज यह स्थिति हुई कि 10 लाख से अधिक रुपये सट्टेबाजी में गंवा दिये. यही नहीं 25 लाख रुपये का कर्ज हो गया. कर्जदार चढ़ कर पैसा मांगने लगे, तो परिवार ने घर से निकाल दिया. इस घटना के बाद इतना डिप्रेशन में चला गया कि जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन बच गया. ये बातें दानापुर के तकिया के रहने वाले राहुल (बदला हुआ नाम) ने कही. राहुल ने बताया कि इससे पहले नस काट कर खुदकुशी का प्रयास किया था, लेकिन हर बार मां ने बचा लिया.

डिप्रेशन में सुसाइड करने की कोशिश की

सिटी के पश्चिम दरवाजा के रहने वाले सोनू (बदल हुआ नाम) ने बहन की शादी के लिए रखे 13 लाख रुपये सट्टेबाजी में गंवा दिये. यही नहीं कुछ गहने जो सोनू की पत्नी को मायके सेमिलेथे, उसेभी गिरवी रख पैसा लिया और सट्टेबाजी में हार गया. इतना हारने के बाद पांच लाख रुपये का कर्जभी हो गया. इस बात की जानकारी जब घरवालों को हुई तो हंगामा मच गया. पिता और चाचा की पिटाई और फटकार से इतना डिप्रेशन में चला गया कि फंदे से लटक कर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने बचा लिया. कर्जदार नेपिता को बीच रोड पर रोक कर गले से चेन छीन ली. बाइक भी छीन कर मारपीट की. घरवालों की जिंदगी भी बर्बाद हो गयी.

Also Read: बिहार में साइबर अपराधियों की खैर नहीं, 44 नये थाने खुले, इ-मेल या डाक से भी दर्ज करा सकेंगे एफआइआर
कर्जदारों ने घर पर चढ़कर की मारपीट

कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी का रहनेवाला शोएब (बदला हुआ नाम) डॉक्टर का बेटा है. तीन भाइयों में छोटा शोएब सट्टेबाजी के दलदल में ऐसा फंसा कि कार, सोने के आभूषण और बाइक के साथ- साथ घर से 4 लाख रुपयेडूब गये. सट्टेबाजी के शातिरों ने शोएब को डॉक्टर का बेटा देख पहले जाल में फंसाया और 8 लाख रुपये से अधिक का कर्ज चढ़ा दिया. जब शोएब पैसा नहीं दे पाया तो उसके घर पर चढ़कर शोएब को पीटा. मामला थाना पहुंचने के बाद डॉक्टर पिता नेधीरे-धीरे कर सभी को कर्जतो लौटा दिया, लेकिन शोएब इतना ज्यादा डिप्रेशन में चला गया कि पिता के कमरे में रखी कई दवाइयों को अधिक मात्रा में खाकर सुसाइड का प्रयास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें